भगवा चोला पहना, फिर सोनू बनकर गली-गली घूमने लगा शहजाद, कर रहा था ये काम

Last Updated:
Shamli News: लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद अब पश्चिम यूपी से एक नया धंधा सामने आया है. शामली में एक मुस्लिम युवक भगवा चोला पहनकर हिंदू नाम से भीख मांगता हुआ पकड़ा गया है.
Shamli News: शामली हिंदू बनकर भीख मांग रहा था शहजाद
हाइलाइट्स
- शामली में मुस्लिम युवक भगवा चोला पहनकर मांग रहा था भीख
- कॉलोनी वालों शहजाद को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
- लोगों का कहना है कि शामली में अब भीख स्कैम शुरू हो गया है
एएसपी ने दिए जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश
खुद को बताया था ब्राह्मण
हंगामा उस वक्त खड़ा हो गया जब भीख मांगने वाले युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू और पिता का नाम रोहित, जाति उपाध्याय और गांव बैदखेड़ी बताया. जब इसके सत्यापन के लिए राशन कार्ड की लिस्ट मंगाई गई, तो उसमें भीख मांगने वाले युवक का नाम शहजाद और बच्चों का नाम भी मुस्लिम पाया गया. जांच में पता चला कि वह सोनू नहीं बल्कि शहजाद है, जो कि शामली जनपद के कस्बा थानाभवन का मूल निवासी है और गांव बैदखेड़ी वाले का दामाद है.
इस धंधे में कई लोगों के शामिल होने की आशंका
बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, और भी कई लोग भिक्षावृत्ति के धंधे में भेष बदलकर अपनी पहचान छुपा कर भीख मांग रहे हैं. प्रशासन को इस पर ध्यान देकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई सामाजिक परेशानी खड़ी ना हो. संत यशवीर सिंह का कहना है कि हम बार-बार आवाज उठा रहे हैं कि मुसलमान की बहुत बड़ी संख्या ऐसी है जो हिंदुओं के प्रति कुछ करना चाहती है ताकि उनकी भावनाएं आहत हों. चाहे भोजन में थूकना हो या मूत्र करना हो, मुसलमान अपनी पहचान छुपाते हैं. लेकिन हिंदू कभी भी अपनी पहचान नहीं छुपाता और ना ही कोई गलत काम करता है. लेकिन ऐसी घटना अब शामली में हो रही है, जहां अपनी पहचान छुपाकर महात्मा का भेष बनाकर हिंदुओं से भीख मांग रहा है. संत यशवीर महाराज ने भीख मांगने वाले मुस्लिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिन में वह रेकी करते हैं और रात में बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. स्वामी यशवीर महाराज जी ने कहा है कि जो सनातनी बनकर मुसलमान भीख मांग रहा है, उससे सनातनी लोगों का नाम बदनाम हो रहा है.

Principal Correspondent, Lucknow