भाजपा मंडल अध्यक्ष को पीटा फिर हवालात में डाला, थाने पर हंगामा; महापौर ने दिया धरना, दारोगा समेत तीन निलंबित – BJP Mandal president beaten and then put in lockup uproar at police station three suspended including sub inspector
प्रयागराज में एक विवादित घटना में एक दारोगा और सिपाहियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पिटाई कर दी। उन्हें एक व्यक्ति का पता बताने से इनकार करने पर थाने में ले जाया गया और हवालात में डाल दिया गया। घटना के बाद भाजपा नेताओं ने धरना दिया जिसके बाद पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक व्यक्ति का पता नहीं बताने पर बुधवार दोपहर एक दारोगा ने सिपाहियों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर दी। विरोध पर उन्हें पकड़कर थाने में ले गए और हवालात में डाल दिया। घटना का पता चलते ही कई भाजपा नेता धूमनगंज थाने पहुंच गए।
यह है पूरा मामला
बताया गया है कि प्रीतम नगर निवासी संजय कुशवाहा भाजपा के प्रीतम नगर के मंडल अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि बुधवार दोपहर बाद वह अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच धूमनगंज थाने के दारोगा सोमेश मणि त्रिपाठी दो सहकर्मी के साथ आए और एक व्यक्ति का पता पूछने लगे। उन्होंने जब जानकारी होने से इनकार किया तो दारोगा और सिपाही भड़क गए। इस पर विवाद होने लगा तो पुलिसकर्मियों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए पिटाई कर दी। विरोध पर उन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया और फिर परिचय बताने के बावजूद हवालात में डाल दिया गया।
मामले ने तूल पकड़ तो पहुंचे महापौर व अन्य
मांग पूरी न होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। तब तक भाजपा महानगर नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, महामंत्री रवि केसरवानी, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू पांडेय भी पहुंच गए। कई घंटे तक कहासुनी का दौर चला।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं हुई तो महापौर समेत अन्य लोग धरने पर बैठ गए। फिर निलंबन की कार्रवाई होने पर धरना समाप्त किया।
प्रथम दृष्टया एसीपी धूमनगंज की रिपोर्ट के आधार पर दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
-अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी
यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बोले- पूरे विश्व में अटल सरकार का बजा डंका