भाभी के जनाजे में शामिल नहीं हो सके आजम खान और बेटे अब्दुल्ला, नहीं मिली पैरोल
Last Updated:
Rampur News: रामपुर जेल में बंद आजम खान अपनी भाभी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला ने 4 घंटे की पैरोल डीएम से मांगी थी. लेकिन डीएम ने नियमों का हवाला देते हुए पैरोल देने से मना कर दिया.
रामपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अपनी भाभी के जनाजे में शामिल नहीं हो सके. दोनों रामपुर जेल में बंद हैं और भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चार घंटे की पैरोल मांगी गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे नियमों का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया. बता दें कि आजम खान के बड़े भाई शरीफ खान की पत्नी सलमा शहनाज का निधन हो गया था. आजम खान उनके जनाजे में शामिल होना चाहते थे.
इस मामले में सजा काट रहे हैं दोनों
आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान वर्तमान में बेटे अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड बनाने के मामले में सजा काट रहे हैं और रामपुर जेल में बंद हैं. इस फैसले से परिवार में निराशा है, लेकिन प्रशासन ने नियमों का सख्ती से पालन किया है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहाई के 53 बाद ही फिर से जेल चले गए हैं.
About the Author

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें