मच्छरों का दुश्मन तो सेहत के लिए ‘अमृत’ है ये पौधा! गमले में लगा दें, फिर देखें कमाल

0
मच्छरों का दुश्मन तो सेहत के लिए ‘अमृत’ है ये पौधा! गमले में लगा दें, फिर देखें कमाल


Last Updated:

Mosquito Repellent Plants: बारिश में नालियों में पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लेमनग्रास का पौधा लगाकर मच्छरों से बचा जा सकता है.

सौरभ वर्मा/रायबरेली : बारिश के मौसम में हमारे घरों के आसपास बनी नालियों में पानी जमा होने की वजह से छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े या फिर मच्छर पनप जाते हैं. जो शाम होते ही हमारे घरों में घुस जाते हैं .जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर इस मौसम में मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. जो घरों में लोगों को परेशान करते हैं.मच्छरों की वजह से लोगों को कई तरह की मच्छर जनित बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं.कई लोग तो मच्छर या कीड़े भगाने के लिए बाजारों में बिकने वाले मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. परंतु हम उन्हें आसन व प्राकृतिक नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिसमें उन्हें किसी भी प्रकार के अतिरिक्त खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी.आप इसे अपना कर आसानी से अपने घर से मच्छरों और कीड़ों को दूर भगा सकते हैं. तो आइए गृह विज्ञान के प्रवक्ता से जानते हैं मच्छरों को दूर भगाने का प्राकृतिक नुस्खा क्या है?

दरअसल रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एम ए, बीएड लखनऊ विश्वविद्यालय) लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि बारिश के मौसम में घरों के आसपास बनी नालियों में पानी जमा होने की वजह से मच्छर कीड़े मकोड़े बढ़ जाते हैं खासकर इस मौसम में मच्छर की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है जो घरों में घुसकर लोगों को परेशान करते हैं. जिससे बैठना या आराम करना दुभर हो जाता है. कई बार तो मच्छरों की वजह से लोगों को डेंगू मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि मच्छर हो या कीड़े मकोड़े इसे दूर ही रहा जाए. वह बताते हैं कि लोग बाजारों में मिलने वाले कई तरह के केमिकल युक्त मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. परंतु यह हमें फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचाता है.

घर के गमले में लगा दें ये पौधा : मच्छरों से बचने का सबसे आसान और प्राकृतिक उपाय यह है कि हम अपने घर के गमले में लेमनग्रास के पौधे लगा दें जिससे मच्छर या कीड़े मकोड़े हमारे घर के आसपास भी नहीं आएंगे. क्योंकि इसमें मौजूद तत्व यानी कि सिट्रोनैला ऑयल जो प्राकृतिक रूप से कीट रोधी माना जाता है. साथ ही इस पौधे की पत्तियों से नींबू जैसी खुशबू आती है. जिससे मच्छर या कीड़े मकोड़े दूर भागते हैं .लेमन ग्रास का पौधा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. इसीलिए इसे आप घर के गमले में लगाकर आंगन या बरामदे में रख दे. तो बारिश के मौसम में आप मच्छरों या कीड़े मकोड़ों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

homelifestyle

घर के गमले में लगा दें ये पौधा, आस-पास भी नहीं फटकेंगे मच्छर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *