मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में बड़ा अपडेट, मरने वालों की संख्या पहुंची 18, सिर्फ 5 लाशों की पहचान

0
मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में बड़ा अपडेट, मरने वालों की संख्या पहुंची 18, सिर्फ 5 लाशों की पहचान


Last Updated:

Mathura Yamuna Expressway Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे भीषण सड़क हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बल्देव थाना क्षेत्र में 11 वाहनों की भिड़ंत और आगजनी के मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. मृतकों की संख्या 13 से 18 पहुंच गई है. 3 शवों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं.

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा.

मथुराः यमुना एक्सप्रेसवे भीषण सड़क हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बल्देव थाना क्षेत्र में 11 वाहनों की भिड़ंत और आगजनी के मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. मृतकों की संख्या 13 से 18 पहुंच गई है. 5 शवों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं. वहीं बाकी 13 शवों की शिनाख्त डीएनए के माध्यम से की जाएगी. सीएम की सख्ती और निर्देश के बाद एडीएम प्रशासन अंबरीश कुमार, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत की अगुवाई में 6 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

टीम ने मौके पर पहुंचकर एकत्रित किए सबूत
हादसों की जांच और भविष्य में हादसों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए टीम जांच करेगी. टीम ने डिवाइडर की स्थिति ,गाड़ियों के टकराने के एंगल का बारीकी से अध्ययन किया है. जांच एजेंसी की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. तकनीकी खराबी, मानवीय चूक या फिर खराब मौसम और कोहरे के कारण हुआ था, इसको लेकर सवाल बना हुआ है. जांच के बाद समिति ठोस कदम उठाएगी. थाना बल्देव क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 127 पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. 11 वाहनों की भिड़ंत में 10 वाहनों में भीषण आग लगी थी.

सभी सैंपल भेजे जाएंगे आगरा
पोस्टमॉर्टम हाउस के प्रभारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल गर्ग ने बताया कि सभी इंसानी अवशेषों के नमूने इकट्ठा करके आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए परीक्षण के लिए भेजे गए हैं ताकि दावेदारों द्वारा दिए गए नमूनों से मिलान करके शवों की पहचान की जा सके. अधिकारियों ने कहा कि अवशेषों की हालत को देखते हुए आशंका है कि डीएनए जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी गर्ग ने कहा, ‘सभी अवशेषों की डीएनए जांच होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वे कितने लोगों के हैं. परिवार के सदस्यों के सैंपल से मिलान के बाद पहचान की पुष्टि की जाएगी.’

About the Author

authorimg

Prashant Rai

प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें

homeuttar-pradesh

मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में बड़ा अपडेट, मरने वालों की संख्या पहुंची 18



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों