मस्जिद में सियासी बैठक नाकाबिले बर्दाश्त… अब देवबंदी उलमा ने अखिलेश को चेताया

0
मस्जिद में सियासी बैठक नाकाबिले बर्दाश्त… अब देवबंदी उलमा ने अखिलेश को चेताया


Last Updated:

Saharanpur News: रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी द्वारा पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित मस्जिद में सपा मुखिया अखिलेश यादव व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बैठक किए जाने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है. देवब…और पढ़ें

Saharanpur News: देवबंदी उलमा कारी इसहाक गोरा

हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव की मस्जिद वाली सियासत पर भड़के मुस्लिम धर्मगुरु
  • देवबंदी उलमा कारी इसहाक गोरा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की
  • मौलाना ने कहा कि अखिलेश यादव को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए
सहारनपुर. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ महिला प्रतिनिधियों के साथ एक मस्जिद के अंदर, इमाम के मुसल्ले के क़रीब बैठक करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.  जिसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. मस्जिद में सियासी बैठक के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. इसी क्रम में देवबंदी उलमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक वीडियो मैसेज जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

इस घटना पर दुनिया भर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए देवबंदी उलमा की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस समय मक्का के सफर पर मौजूद प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी करते हुए इस हरकत पर सख़्त एतराज़ जताया है. मौलाना ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है, इबादत की जगह है, इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के सरासर खिलाफ़ है. मस्जिदें इबादत, तिलावत और रूहानी सुकून का मरकज़ हैं, न कि सियासी मीटिंग का.”

माफी मांगें मोहिबुल्लाह नदवी

उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को इस अमल पर अल्लाह से तौबा करनी चाहिए और अवाम के सामने आकर अपने इस गलत कदम का एतराफ करते हुए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी चेताया और कहा कि इस मसले को हल्के में नहीं लेना चाहिए. मौलाना ने जोर देते हुए कहा कि “इबादतगाहों का अदब, तकदुस और पाकीजगी हर सियासी क़दम से ऊपर होनी चाहिए. किसी को यह हक नहीं कि वह मस्जिद को अपनी सियासत का मंच बना ले.”

सोशल मीडिया पर मस्लिम समुदाय जाता रहा ऐतराज

मौलाना कारी इसहाक गोरा का यह बयान उस वक़्त आया है जब सोशल मीडिया पर मुसलमानों की बड़ी तादाद इस कृत्य की आलोचना कर रही है और मस्जिदों की पाकीजगी की हिफाजत की मांग कर रही है. गौरतलब है कि पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित मस्जिद के इमाम और रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही अन्य पार्टी अधिकारीयों के साथ मीटिंग की तस्वीर सामने आई थी. जिसके बाद से यह बवाल मचा हुआ है.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

homeuttar-pradesh

मस्जिद में सियासी बैठक नाकाबिले बर्दाश्… अब देवबंदी उलमा ने अखिलेश को चेताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *