मिर्जापुर में 12 फीट का अजगर देखकर मचा हड़कंप! रिहायशी इलाके में घुसा, देखें व

0
मिर्जापुर में 12 फीट का अजगर देखकर मचा हड़कंप! रिहायशी इलाके में घुसा, देखें व


Last Updated:

Mirzapur News: मिर्जापुर के विजयपुर गांव में 12 फीट लंबा अजगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया प…और पढ़ें

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बारिश के मौसम ने इंसानों के साथ-साथ जंगली जीवों को भी रिहायशी इलाकों की ओर खदेड़ दिया है. शनिवार शाम को विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के पास एक 12 फीट लंबा अजगर निकलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही अजगर रिहायशी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगा, ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

वन विभाग को दी गई तत्काल सूचना
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. भारी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया और सुरक्षित तरीके से बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा गया. रेस्क्यू का यह दृश्य इतना रोमांचक था कि उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बारिश के कारण बढ़ रही है जंगली जीवों की आमद
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर जिले का बड़ा हिस्सा प्राकृतिक जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में बरसात के दौरान जब पहाड़ों से पानी नीचे की ओर आता है, तो कई बार सांप, अजगर, मगरमच्छ जैसे जीव रिहायशी इलाकों की तरफ चले आते हैं.

हमलावर हुआ अजगर
अजगर को पकड़कर जब उसे जंगल में छोड़ा गया, तो वह कुछ समय तक हमलावर रुख में दिखा. हालांकि, वन विभाग की टीम की सतर्कता और अनुभव से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. अजगर को सही तरीके से जंगल में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में कोई जंगली जानवर दिखाई देता है, तो उसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दें. विभाग द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर उचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती हैं, ऐसे में सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है.

homeuttar-pradesh

मिर्जापुर में 12 फीट का अजगर देखकर मचा हड़कंप! रिहायशी इलाके में घुसा, देखें व



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *