यूपी बोर्ड एग्जाम 2026: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ की ले रहे एक्स्ट्रा क्लास, आगरा के स्टूडेंट्स ने शुरू की तैयारी
Last Updated:
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में UP Board और CBSE Board के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. स्कूल और ट्यूशन टीचर्स की मदद से बच्चे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में एक्स्ट्रा क्लास लेकर अपनी कमजोरियों को दूर कर रहे हैं. बेसिक न्यूमेरिकल सवालों की प्रैक्टिस और घर पर अतिरिक्त पढ़ाई के जरिए स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम 2026 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में UP Board और CBSE Board के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. बच्चे अभी से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं. स्कूलों में भी छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास दी जा रही है. बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट्स ने बताया कि जिन सब्जेक्ट्स में उन्हें ज्यादा दिक्कत है, वहीं अधिक फोकस कर रहे हैं. स्कूल और ट्यूशन के टीचर भी बच्चों की पूरी मदद कर रहे हैं. अनुमानित है कि UP Board और CBSE Board की परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित होंगी.
आगरा के नारायण पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा सलोनी ने बताया कि स्कूल की तरफ से उन्हें एक्स्ट्रा क्लास दी जा रही है. सलोनी ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में ज्यादा दिक्कत न हो इसलिए एक्स्ट्रा क्लास ले रहे हैं. इन क्लासेस में हर डाउट आसानी से क्लियर हो जाता है. सलोनी ने कहा, ‘हम पूरा ध्यान पढ़ाई पर दे रहे हैं और घर पर भी हार्ड होमवर्क कर रहे हैं.’
बेसिक न्यूमेरिकल सवालों की प्रैक्टिस जरूरी
10वीं के छात्र शिवा राठौर ने बताया कि बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को बेसिक न्यूमेरिकल सवालों की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए. शिवा ने कहा, ‘अक्सर परीक्षा में आने वाले न्यूमेरिकल सवाल परेशान कर देते हैं. अभी समय रहते इन्हें आसानी से समझा जा सकता है. टीचर हमें न्यूमेरिकल को हल करने में मदद कर सकते हैं.’
घर पर भी कर रहे हैं तैयारी
10वीं बोर्ड के छात्र ऋषभ ने बताया कि बोर्ड एग्जाम के लिए अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में एक्स्ट्रा समय निकालकर प्रैक्टिस करना जरूरी है. ऋषभ कहते हैं, ‘घर में पढ़ाई जरूरी है, जिससे डाउट स्कूल या ट्यूशन में आसानी से क्लियर हो सके. थोड़ी मेहनत से बोर्ड एग्जाम में कोई परेशानी नहीं आएगी. स्कूल और ट्यूशन के भरोसे नहीं रहना चाहिए, अपनी खुद की तैयारी भी जरूरी है.’
स्कूल टीचर्स का भरपूर सहयोग
कक्षा 12वीं के छात्र सुमित ने बताया कि बोर्ड एग्जाम के लिए स्कूल टीचर भी पूरा सहयोग कर रहे हैं. एक्स्ट्रा क्लास दी जा रही है और घर में पढ़ाई के दौरान निकलने वाले डाउट आसानी से क्लियर हो जाते हैं. सुमित ने कहा कि मैथ के सवालों को समझने के लिए प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें