यूपी में अब पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, कोहरे के साथ शीतलहर का होगा अटैक, IMD ने जारी की चेतावनी

0
यूपी में अब पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, कोहरे के साथ शीतलहर का होगा अटैक, IMD ने जारी की चेतावनी


वाराणसी: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में यूपी वालों को कड़ाके की ठंड खूब सताएगी. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसके संकेत दिए हैं. पूर्वानुमान है कि अगले 4 दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी और कोहरा भी अपना कहर दिखायेगा. जैसे-जैसे दिसंबर के दिन बीतेंगे वैसे-वैसे गलन बढ़ेगी.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में सुबह के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आएगा. पूर्वानुमान है कि सोमवार को गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, कानपुर, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोरखपुर, महराजगंज, पीलीभीत, मुरादाबाद, सीतापुर, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा और मथुरा में सुबह सवेरे कोहरे की चादर नजर आएगी. कहीं कम तो कहीं मध्यम कोहरा छाए  रहने का अनुमान जताया गया है. 2 दिसम्बर को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

लखनऊ में दिखेंगे बादल
वहीं बात प्रदेश के राजधानी लखनऊ की करें तो आज वहां काले बादल आसमान में नजर आएंगे. दोपहर औऱ रात के समय मौसम का ये बदला-बदला नजारा देखने को मिलेगा. पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. आने वाले 2 से 3 दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट भी देखी जाएगी.

धीरे-धीरे बढ़ेगा ठंड और कोहरा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि  यूपी में अब ठंड धीरे-धीरे और बढ़ेगी. अगले 7 दिनों तक अधिकतम तापमान में तो फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान जरूर थोड़ा लुढ़केगा. इसके साथ ही अलग अलग जिलो में अब कोहरा भी पहले से घना हो सकता है. बताते चलें कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान फिलहाल 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं कुछ जिलों में 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा भी बीते 24 घंटे में नजर आया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों