यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, अगले 24 घंटे में बढ़ने वाला है सर्दी का सितम, तापमान में आएगी भारी गिरावट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह सवेरे घने कोहरे की चादर तनी रही. सोमवार (15 दिसंबर) को भी यूपी के कई शहर इस सफेद चादर के आगोश में होंगे. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने भविष्यवाणी की है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के बाद यूपी में ठंड का सितम और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में घना कोहरा नजर आएगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि 24 घंटे बाद कोहरे का सितम थोड़ा कम होगा. पूर्वानुमान है कि सोमवार को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर, औरया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में 100 से 200 विजिबिलिटी वाला कोहरा छाया रहेगा.
अयोध्या से मुजफ्फरनगर तक ऐसा होगा मौसम
इसके अलावा अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, मुज्जफरनगर और सहारनपुर में हल्के से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां भी धूप खिलेगी. अनुमान है इन जिलों में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.
लखनऊ में आज पारा गिरेगा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आएगी. अनुमान है आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. आज भी लखनऊ की सुबह कोहरे से ही होगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज ठंड बीते दिनों की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होगी. लेकिन दिन की शुरुआत में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
मेरठ की रात सबसे ठंडी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में ठंड भी बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान ने गिरावट देखी जाएगी.