यूपी में सक्रिय हुआ मानसून, पश्चिमी यूपी के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 23 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

0
यूपी में सक्रिय हुआ मानसून, पश्चिमी यूपी के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 23 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी


Last Updated:

Uttar Pradesh Weather: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि एमपी और राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जिसके चलते बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि 29 जुला…और पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसका असर आज विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड से सटे चार जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के अन्य 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट, और 23 जिलों में बिजली गिरने के खतरे की चेतावनी जारी की गई है.

रविवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में मानसूनी गतिविधियां तेज रही. ललितपुर में सबसे ज्यादा 78 मिमी बारिश, जबकि बांदा में 64.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 30 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

बुंदेलखंड और तराई में सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश के अनुसार, एमपी और राजस्थान के ऊपर बने लो प्रेशर सिस्टम के चलते बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में वर्षा की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और वहां भी भारी बारिश के आसार है.

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई राहत
राजधानी लखनऊ में भी सोमवार सुबह से मानसून की सक्रियता देखने को मिली. घने बादलों के बीच तेज हवाएं (लगभग 40 किमी प्रति घंटा) चल रही है. शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है.अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 27°C रहने का अनुमान है. बादलों की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक लखनऊ में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी, वहीं 30 जुलाई को उत्तर-पूर्वी तराई क्षेत्रों में भी भारी बारिश के संकेत है.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

यूपी में सक्रिय हुआ मानसून, 23 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *