यूपी 12 जुलाई का मौसम पुर्वानुमान: मथुरा और इन जिलों में आएगी बारिश की ‘सुनामी’, पानी दिखाएगा रौद्र रूप

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूपी के तटीय क्षेत्रों में बारिश की अच्छी संभावना बनी हुई है. क्योंकि यहां लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. वहीं उम्मीद है अगले दो दिन में मॉनसून उत्तर की तरफ खिसकेगा जिसके कारण पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. इसका असर यूपी के अलावा दिल्ली और बिहार तक देखने को मिलेगा.
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 40 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की भी संभावना है.
लखनऊ और आस पास छाए रहेंगे बादल
शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज चमक के साथ पानी के छींटे भी पड़ सकतें है. लखनऊ से सटे रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा कानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, चित्रकूट, प्रयागराज, कन्नौज, बरेली, रामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी में भी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.
नोएडा गाजियाबाद में मौसम सामान्य
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 12 जुलाई को मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान धूप छांव की स्थिति भी देखी जा सकती है. हालांकि 13 जुलाई से यहां भी अच्छी बारिश की सम्भावना बन रही है. इस दौरान तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी आ सकती है.