रामपुर का अनोखा दुर्गा भवानी मंदिर, जहां भर जाती है सूनी गोद, टूटा परिवार भी हो जाता एक; जानें मान्यता
Rampur Durga Bhavani Temple: रामपुर की तहसील बिलासपुर स्थित डेम कॉलोनी का दुर्गा भवानी मंदिर अपनी चमत्कारी मान्यताओं के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि माता रानी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. यहां आने वाली कई महिलाओं को संतान सुख प्राप्त होने की मान्यता है. श्रद्धालु बलजीत कौर बताती है कि नवमी के दिन दर्शन करने के बाद उनकी बहू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. वहीं, अन्य भक्तों का कहना है कि बिखरे परिवार फिर से बस गए. मंदिर के पुजारी रविराज स्वरूप भटनागर के अनुसार, यहां कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलती है. खास बात यह है कि मंदिर में साल में केवल चैत्र और शारदीय नवरात्र में ही दर्शन होते है. जब हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचते है.