रामपुर जेल में बंद आज़म खान की बड़ी मुश्किलें, नई चार्जशीट में जोड़ी गई गंभीर धाराएं

Last Updated:
Rampur News: मामला शत्रु संपत्ति से जुड़ा है. आरोप है कि उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, ताकि संपत्ति हड़प सकें.
रामपुर: सीतापुर में जेल बंद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब रामपुर पुलिस ने आज़म खान के खिलाफ कोर्ट में एडिशनल चार्जशीट दाखिल की, जिसमें उनके खिलाफ 467,468 और 471 धाराएं लगाई गई हैं.
क्या है पूरा मामला
मामला शत्रु संपत्ति से जुड़ा है. आरोप है कि उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, ताकि संपत्ति हड़प सकें. वैसे इस मामले में पहले पुलिस आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को क्लीन चिट दे चुकी थी.
तत्कालीन एसपी के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच
लेकिन जब यह रिपोर्ट शासन के संज्ञान में आई तो तत्कालीन एसपी अशोक कुमार शुक्ला के खिलाफ शासन ने जांच बैठाई और इस मामले की पुनः विवेचना के आदेश दिए. वहीं पुलिस ने पुनः विवेचना के बाद चार्जशीट लगाई है. फिलहाल, MP MLA कोर्ट में मामला चल रहा है.