रामपुर में तेजी से हो रहा एसआईआर काम, अब तक 85% काम हुआ पूरा, 10 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

0
रामपुर में तेजी से हो रहा एसआईआर काम, अब तक 85% काम हुआ पूरा, 10 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित


Last Updated:

Rampur News: जिले में SIR कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सम्मानित किया और अपने आवास पर भोजन कराया. लक्ष्य से पहले काम पूरा करने पर उन्हें सराहा गया. डीएम ने बताया कि जिले में 1826 बीएलओ कार्यरत हैं और अब तक 85% कार्य पूरा हो चुका है.

अंजू प्रजापति/रामपुर: जिले में चल रहे SIR कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ (BLO) को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सम्मानित किया. सभी को उनके समय पर और लक्ष्य से पहले काम पूरा करने के लिए डीएम आवास पर भोजन भी कराया गया. सम्मान पाकर BLO खुश नजर आए. लोकल-18 से बातचीत में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरा प्रदेश और जनपद SIR के काम में जुटा है. हमने तय किया था कि जो BLO लक्ष्य से पहले अपना काम पूरा कर देंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. उसी के तहत आज 10 BLO को अपने आवास पर बुलाकर भोजन कराया और सम्मानित किया है. इसका मकसद यह है कि समय से काम पूरा करने वालों का मनोबल बढ़े और यह बाकी BLO के लिए भी प्रेरणा बने. जिले में कुल 1826 BLO काम कर रहे हैं और सभी मेहनत से अपना दायित्व निभा रहे हैं. जिले में अभी तक लगभग 85% काम पूरा हो चुका है. हमें पूरा विश्वास है कि निर्धारित समय में SIR कार्य पूरा हो जाएगा. हमने BLO को दो सेशन में ट्रेंड किया है. उनकी समस्याएं सुनीं और पॉजिटिव माहौल बनाकर उन्हें मोटिवेट किया.

इधर सम्मानित किए गए BLO ने भी अपना अनुभव साझा किया. ग्राम धनोरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व BLO बिमला ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि समय पर काम पूरा करने पर डीएम साहब ने हमें बुलाकर सम्मानित किया. गांव में लोग सुबह-सुबह मजदूरी पर चले जाते हैं इसलिए मैं रोज सुबह 4 बजे ही घरों पर पहुंच जाती थी और फॉर्म भरवाती थी. इस काम में मेरी बेटी ने भी काफी मदद की. मैं बाकी BLO से भी कहना चाहती हूं कि बिना प्रेशर के काम करें. अगर दिक्कत हो तो गांव की आंगनबाड़ी, पंचायत या परिवार से मदद लेकर काम पूरा करें.

चमरौआ विधानसभा की BLO ने बताया कि  मेरे काम को पूरा करने में मेरे परिवार ने बहुत सहयोग किया. मेरा बेटा सिर्फ एक साल का है. उसे घर पर मेरे पति ने संभाला. दिन में हम घर-घर जाकर फॉर्म भरते थे और रात को ऑनलाइन एंट्री करते थे. समय से काम पूरा हो गया. इसके लिए हम डीएम साहब के आभारी हैं. उन्होंने हमें सम्मान दिया और अपने आवास पर भोजन के लिए बुलाया. सम्मानित किए गए कई BLO अपने परिवार के साथ डीएम आवास पहुंचे. परिवार वालों ने भी उनकी मेहनत और उपलब्धि पर गर्व जताया.

About the Author

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

रामपुर में तेजी से हो रहा एसआईआर काम, 10 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों