‘रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा, लोग पैदल चलेंगे’, कांस्टेबल ने बनाया सुसाइड वीडियो, फिर फंदा लगाकर दे दी जान
Last Updated:
Kanpur News: कानपुर के एक इलाके में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने सरकारी आवास पर फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. कांस्टेबल ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर सुसाइड वीडियो भी अपलोड किया था.
कानपुर: जिले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी में तैनात यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो डायल 112 यूनिट में तैनात थे. साथी पुलिसकर्मियों की ओर से सूचना मिलने के बाद कल्याणपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह ड्यूटी पर न पहुंचने पर जब सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उनके आवास पर जाकर खिड़की से झांककर देखा गया, जहां वह पंखे से लटके मिले. दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुसाइड वीडियो
घटना के बाद पुलिस को कांस्टेबल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने भावनात्मक बातें लिखी थीं. इसमें उन्होंने जीवन से जुड़े अपने दर्द का जिक्र करते हुए कहा था, ‘रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा, लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर. मैं जब मरूंगा ना तो मुस्कुराते हुए मरूंगा, जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली.’ पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
मथुरा ससुराल में रहती है कांस्टेबल की पत्नी
पुलिस की जांच पड़ताल से पता चला कि मृतक कांस्टेबल की पत्नी घर गई हुई थी. कांस्टेबल ने अपनी किराए पर रूम लिया था और रूम लेने के बाद करीब दस दिन पहले पत्नी और बच्चे भी मथुरा से कानपुर मान महेंद्र के पास चले गए थे. रविवार को पत्नी और बच्चे रात की ट्रेन से वापस मथुरा वापस आ गए थे.
खबरों के अनुसार, कांस्टेबल के दो बेटे तेजस और छोटू थे. हालांकि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं और अब जांच चल रही है कि क्या ये आत्महत्या ही है या इसके पीछे किसी अन्य की साजिश है. हालांकि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो देखने के बाद पुलिस को ये वारदात आत्महत्या की ओर ले जा रही है.
About the Author

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.