वाराणसी कफ सिरप कांड में नए किंगपिन की एंट्री, शुभम जैसा प्रशांत का साम्राज्य, बैंक अकाउंट फ्रीज, 12 फर्म भी रडार पर

0
वाराणसी कफ सिरप कांड में नए किंगपिन की एंट्री, शुभम जैसा प्रशांत का साम्राज्य, बैंक अकाउंट फ्रीज, 12 फर्म भी रडार पर


Last Updated:

New case in Varanasi cough syrup case: प्रशांत उपाध्याय के फर्म के राधिका इंटरप्राइजेज पर छापेमारी में खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम को कोडिन युक्त कफ सिरप मामले में कागजों पर बड़े मायने में हेर फेर मिला. इसके बाद विभाग ने फर्म का बैंक एकाउंट भी फ्रिज किया गया है. बताते चलें कि प्रशांत उपाध्याय के फर्म राधिका इंटरप्राइजेज का बैंक खाता HDFC में है. जिसपर यह ऐक्शन हुआ है.

Varanasi cough syrup scandal: करोड़ों के कफ सिरप के काले कारोबार में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. वाराणसी में शुभम जैसा ही कफ सिरप का नया किंगपिंग सामने आया है. इस काले कारोबार में प्रशांत उपाध्यय उर्फ लड्डू पर भी अब खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने जब प्रशांत के फर्म पर छापेमारी की तो वहां भी इस काले कारोबार के तार जुड़े मिले.

प्रशांत उपाध्याय के फर्म के राधिका इंटरप्राइजेज पर छापेमारी में खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम को कोडिन युक्त कफ सिरप मामले में कागजों पर बड़े मायने में हेर फेर मिला. इसके बाद विभाग ने फर्म का बैंक एकाउंट भी फ्रिज किया गया है. बताते चलें कि प्रशांत उपाध्याय के फर्म राधिका इंटरप्राइजेज का बैंक खाता HDFC में है जिसपर यह ऐक्शन हुआ है.

प्रशांत उपाध्याय पर केस दर्ज
विभागीय कार्रवाई के बाद अब प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू और उसका परिवार भी फरार है. प्रशांत का मोबाइल फोन भी लंबे समय से बंद है. ड्रग विभाग ने उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में भी पुलिस अब जांच कर रही है.

12 और फर्म पर भी एफआईआर
ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि कफ सिरप के काले कारोबार में पहले 26 फर्म पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें शैली ट्रेडर्स का भी नाम था. अब 12 फर्म और रडार पर आए है. जिसपर एफआईआर भी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है. इसमें राधिका इंटरप्राइजेज का भी नाम है. विभाग का मानना है कि प्रशांत के फर्म से भी बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप की खरीद फरोख्त हुई है. जिसके क्रय-विक्रय का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में अनुमान है कि इन कफ सिरप को भी बांग्लादेश के बाजार में बेचा जा रहा था.

शुभम का पिता गिरफ्तार
कफ सिरप के किंगपिंग शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी है वो विदेश भागने के फिराक में था. इस बीच कोलकाता एयरपोर्ट से सोनभद्र पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस जल्द ही इस मामले में कई और खुलासे भी कर सकतें है.

About the Author

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

वाराणसी कफ सिरप कांड में नए किंगपिन की एंट्री, शुभम जैसा प्रशांत का साम्राज्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों