वृंदावन में बैन है नॉन-वेज, फिर मात्र 10 मिनट में कैसे हो रही मांस-मछली की डिलीवरी, खुल गया राज

0
वृंदावन में बैन है नॉन-वेज, फिर मात्र 10 मिनट में कैसे हो रही मांस-मछली की डिलीवरी, खुल गया राज


Last Updated:

Mathura News : धार्मिक नगरी वृंदावन में नॉन-वेज और शराब की ब्रिकी पर पाबंदी है. वृंदावन के एक शख्स ने रिएल्टी चेक के लिए ऑनलाइन नॉन-वेज फूड मंगवाया. 10 मिनट के भीतर ही डिलीवरी ब्वॉय घर के सामने आया गया. पैकेट ख…और पढ़ें

धार्मिक नगरी वृंदावन में एक बार फिर नॉन वेज फूड की डिलीवरी करने का मामला सामने आया है.
मथुरा. धार्मिक नगरी वृंदावन में एक बार फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म द्वारा नॉन वेज फूड की डिलीवरी करने का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासी ने धार्मिक भावना आहत होने पर पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. वृंदावन के स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह ने ऑनलाइन कुछ समान मंगाने के लिए एक ऐप पर ऑर्डर किया. इस दौरान उनकी नजर एक मोमोज के प्रोडक्ट पर गई. इस पर लिखा था ‘पैक्ड चिकन सेल’.

इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने यह पता लगाया कि क्या इसकी डिलीवरी धार्मिक नगरी वृंदावन में हो सकती है. इसके लिए ऑर्डर कर दिया. लक्ष्मण सिंह के ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर ही डिलीवरी बॉय ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी करने के लिए उनके पास पहुंच गया. डिलीवरी बॉय से जब लक्ष्मण सिंह ने पैकेट लिया और उसको खोलकर देखा तो उसमें चिकन मोमोज थे. इसके बाद परिक्रमा मार्ग में बर्फ फैक्ट्री के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने इसे खोला तो उसमें चिकन वाले मोमोज थे.

‘कुछ शब्द तो ऐसे हैं कि हम…’ मुश्किल में फंसे अनिरुद्धचार्य, मथुरा में महिलाओं का फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

चैतन्य बिहार से लाया डिलीवरी बॉय

डिलीवरी करने पहुंचे युवक ने लक्ष्मण सिंह को बताया कि वह ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले ऐप के जरिए डिलीवरी करता है. यह समान वह चैतन्य बिहार स्थित पापड़ी चौराहा के समीप बने गोदाम से लाया है. वृंदावन में ऑनलाइन नॉन वेज फूड डिलीवरी के मामले का खुलासा करने के लिए लक्ष्मण सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया. धार्मिक नगरी वृंदावन जहां नॉन वेज और शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. वहां पर नॉन वेज की हो रही डिलीवरी को लेकर लक्ष्मण सिंह नाराज हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह राणा को दी. शिकायत मिलने के बाद जितेंद्र सिंह राणा और लक्षण सिंह अन्य लोगों के साथ पुलिस के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की.

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि धार्मिक नगरी की मर्यादाओं को तार तार किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग वृंदावन में बढ़ती भीड़ को भी इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां श्रद्धालु के नाम पर आ रहे पर्यटक यहां की मर्यादाओं को ताक पर रख रहे हैं.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

वृंदावन में बैन है नॉन वेज, फिर कैसे हो रही है मांस-मछली की डिलीवरी, खुला राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों