शादी की चल रही थी रस्म, जयमाला के बाद दुल्हन हो गई लापता, मच गया हड़कंप, खाली हाथ लौटी बारात

0
शादी की चल रही थी रस्म, जयमाला के बाद दुल्हन हो गई लापता, मच गया हड़कंप, खाली हाथ लौटी बारात


Last Updated:

Unnao News: उन्नाव के अजयपुर गांव में शादी के दौरान बड़ा मामला सामने आया, जहां दुल्हन ने जयमाला के बाद प्रेमी संग फरार हो गई. भांवर की रस्म से पहले दुल्हन गायब मिली, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गई. पिता ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.

प्रेमी के साथ भागी दुल्हन.

उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. धूमधाम से आई बारात में जयमाल की रस्म तो पूरी हुई, लेकिन उसके बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि अल सुबह भवरी की रस्म के लिए जब दूल्हा पक्ष दुल्हन को लेने पहुंचा तो वह कमरे से लापता मिली. परिजनों द्वारा की गई खोजबीन में पता चला कि दुल्हन गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. घटना के बाद बारात बिना दुल्हन के लौटने को मजबूर हो गई. मामले को लेकर दूल्हे पक्ष ने पुरवा कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र अजयपुर गांव का है. 29 नवंबर को यहां पुरवा थाना क्षेत्र के भादिन गांव से बारात आई थी. घरवालों ने पूरे सम्मान और विधि-विधान से बारात का स्वागत किया. द्वारचार पूजन के बाद जयमाला का कार्यक्रम भी हंसी-ठिठोली के साथ संपन्न हुआ, और सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा.

लेकिन इसी बीच शादी समारोह में बड़ा मोड़ तब आया, जब भवरी की रस्म के लिए दुल्हन को बुलाने पर वह अपने कमरे में नहीं मिली. पहले घरवालों को लगा कि वह कहीं आसपास ही होगी, लेकिन जब काफी देर तक खोजने पर भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला, तो दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया. इसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस को दी. तहरीर में बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही रहने वाले युवक संदीप से प्रेम संबंध था. आशंका जताई जा रही है कि दुल्हन उसी संदीप के साथ शादी समारोह के दौरान फरार हो गई.

परिवार के लोगों के अनुसार जयमाला के बाद ही दुल्हन मौका पाकर प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसके बाद दूल्हा पक्ष को मजबूरन बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. बारात का यूं खाली लौट जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और पूरे गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि युवती बालिग है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों के संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है. दूसरी ओर, दूल्हा पक्ष और लड़की पक्ष दोनों ही इस घटना से परेशान हैं और शादी के बीच ऐसे कदम ने परिवार को गहरे तनाव में डाल दिया है.

About the Author

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

शादी की चल रही थी रस्म, जयमाला के बाद दुल्हन हो गई लापता, मच गया हड़कंप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों