सड़क भी चलेगी, रोजगार भी मिलेगा… CM योगी ने गाजीपुर को दी 400 करोड़ की सौगात, दुकानदार बोले- अब हमारी भी…

0
सड़क भी चलेगी, रोजगार भी मिलेगा… CM योगी ने गाजीपुर को दी 400 करोड़ की सौगात, दुकानदार बोले- अब हमारी भी…


Last Updated:

UP News: गाजीपुर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ी सौगात दी. यहां 400 करोड़ के बजट से 17 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिससे जाम से राहत मिलेगी.

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनकर आए हैं एक के बाद एक विकास हो रहे हैं. अब गाजिपुर के भी दिन फिरने वाले हैं. सीएम योगी ने एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा महराजगंज‑भुतहियाटांड‑लंका‑ विशेश्वरगंज‑रौजा से जंगीपुर तक करीब साढ़े 17 किमी की फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. करीब 400 करोड़ रुपये में तैयार की जाएगी. सड़क की चौड़ाई 17 मीटर होगी, जिससे लंका और जंगीपुर आसपास लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

स्थानीय दुकानदारों का मानना है कि इस परियोजना से व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. वहीं, महाराजगंज रोड पर स्थित चाय‑मैगी के ठेले वालों का कहना है कि जब फोरलेन बनेगी, तो ग्राहक भी बढ़ेंगे. वहीं एक निवासी ने बताया, यह गडकरी जी का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है, सड़क कार्य से रोजगार भी बढ़ेगा. बजट का हिसाब लगाते तो लगभग 20 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

अधिकारियों का कहना है कि जून महीने अंत तक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. इस फोरलेन के बनने से गाजीपुर‑बलिया और उससे आगे के प्रमुख मार्गों पर बोझिल यातायात से निजात मिलेगी, आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास में गति आएगी.

homeuttar-pradesh

सड़क भी चलेगी, रोजगार भी मिलेगा… CM योगी ने गाजीपुर को दी 400 करोड़ की सौगात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *