सावन के पहले सोमवार पर लोधेश्वर महादेव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Last Updated:
महादेवा मंदिर के मठ पुजारी आदित्य महाराज ने कहा कि सावन का शिवभक्तो के लिए बड़ा महत्त्व है. इस दिन भगवान शिव हर शिवलिंग में विराजते हैं.इस दिन बेलपत्र धतूरा और शमी की लकड़ी से भगवान का पूजन किया जाता है. आज सावन …और पढ़ें
बाराबंकी जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर रामनगर तहसील क्षेत्र के लोधौरा में स्थित पांडवकालीन लोधेश्वर महादेवा मंदिर अपने आप में कई ऐतहासिक किवदंतियां समेटे हुए है. सावन के महीने में प्रदेश भर से लाखों श्रद्धालु आकर पवित्र शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. रुद्रभिशेक कराते हैं. अपनी मनोकामना पूर्ती का वरदान भोले शंकर महादेव से मांगते है.
शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
वही महादेवा मंदिर के मठ पुजारी आदित्य महाराज जी के अनुसार सावन का शिवभक्तो के लिए बड़ा महत्त्व है. इस दिन भगवान शिव हर शिवलिंग में विराजते हैं.इस दिन बेलपत्र धतूरा और शमी की लकड़ी से भगवान का पूजन किया जाता है. आज सावन के पहले सोमवार के चलते दूर दराज़ और प्रदेश भर से हजारों श्रद्धालुओं का सुबह पांच बजे से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा और सारा मंदिर क्षेत्र बम भोले और जय भोलेनाथ की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा है. पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने की मानों होड़ सी लगी थी. किसी भी अव्यवस्था से निपटने के पुलिस और जिलाप्रशासन के आलाधिकारिओं ने व्यापक प्रबंध किये गए हैं.जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं ने बताया कि हम पिछले तीन-चार सालों से सावन में जलाभिषेक करने आते हैं. भोलेनाथ का यह दरबार सच्चा है जो भी मुराद सच्चे मन से मांगी जाती है.वह पूरी होती है. हम भगवान शिव से देश में सुख समृद्धि और शांति की कामना लेकर आए हैं.