सिर्फ ₹15 में 1 एकड़ खेत में स्प्रे! किसानों के लिए गेम चेंजर बनी ये मशीन…

0
सिर्फ ₹15 में 1 एकड़ खेत में स्प्रे! किसानों के लिए गेम चेंजर बनी ये मशीन…


Last Updated:

Agriculture News: लखीमपुर खीरी के किसान पेट्रोल चालित स्प्रे मशीन से खेती में समय और खर्च बचा रहे हैं. यह मशीन कम पेट्रोल में दो एकड़ खेत में दवाओं का छिड़काव करती है.

हाइलाइट्स

  • किसान पेट्रोल चालित स्प्रे मशीन से समय और खर्च बचा रहे हैं.
  • 15 रुपये के पेट्रोल से 1 एकड़ खेत में दवाओं का छिड़काव होता है.
  • मशीन में 25 लीटर पानी और 1 हॉर्स पावर का इंजन होता है.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान खेती पर पूरी तरह निर्भर हैं. यहां के किसान अपनी फसलों की देखभाल के लिए कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक है पेट्रोल से चलने वाली स्प्रे मशीन, जो आधुनिक खेती में किसानों के लिए बड़ी राहत बन चुकी है. यह मशीन न सिर्फ समय बचाती है बल्कि कम खर्च में ज्यादा काम करती है.

खेती में अब पारंपरिक तरीकों की जगह आधुनिक यंत्रों ने ले ली है. इससे किसानों का काम आसान हो गया है और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है. इस बदलाव में पेट्रोल चालित स्प्रे पंप ने खास भूमिका निभाई है.

पेट्रोल से चलने वाली मशीन की खासियत
लखीमपुर खीरी के किसान अनूप कुमार बताते हैं कि इस मशीन को मोटर मशीन के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा यंत्र है जिसकी मदद से केवल 15 रुपये के पेट्रोल से 1 एकड़ खेत में दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है.

यह पंप एक पेट्रोल इंजन से चलता है जो दवा या पानी को पाइप के जरिए नोजल तक भेजता है. नोजल से यह दवा या पानी एक बारीक धुंध के रूप में निकलती है जो फसलों पर समान रूप से फैल जाती है. इससे छिड़काव अच्छे तरीके से होता है और परिणाम भी बेहतर मिलते हैं.

स्प्रे पंप की संरचना और क्षमता
इस पेट्रोल चालित स्प्रे पंप में लगभग 25 लीटर पानी भरने की क्षमता वाला टैंक लगा होता है. इसके साथ ही इसमें 1 हॉर्स पावर का इंजन भी जुड़ा रहता है. मशीन में लगभग 3 मीटर लंबी पाइप और नोजल लगी होती है जिससे पानी या दवा छोटे-छोटे बूंदों में पौधों पर गिरती है. यह पंप इतना हल्का होता है कि किसान इसे अपनी पीठ पर टांगकर खेतों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

homeagriculture

सिर्फ ₹15 में 1 एकड़ खेत में स्प्रे! किसानों के लिए गेम चेंजर बनी ये मशीन…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *