12वीं के बाद कंफ्यूजन? सुल्तानपुर का इग्नू सेंटर देगा करियर को नई दिशा…

65 से ज्यादा कोर्स में एडमिशन का मौका
कमला नेहरू संस्थान के इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. शक्ति सिंह ने बताया कि यहां कुल 65 कोर्स संचालित हो रहे हैं. इनमें बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीएससी ऑनर्स जैसे स्नातक कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा बीएसडब्ल्यू, एमए, एमकॉम में भी पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की जा सकती है. साथ ही यहां कई डिप्लोमा कोर्स भी चलाए जा रहे हैं.
इग्नू सेंटर में देश के अलग-अलग राज्यों की कुल 13 भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाती है. खास बात यह है कि इन भाषाओं को सीखने के लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जाती. ये भाषाएं हैं पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, असमिया, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु, तमिल, कश्मीरी और सिंधी. यह कोर्स जुलाई से मई तक चलता है, यानी 11 महीने में आप कोई भी भाषा अच्छी तरह सीख सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलती हैं किताबें
जो छात्र इग्नू में एडमिशन लेते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद स्टडी मटेरियल दिया जाता है. ये किताबें हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों फॉर्मेट में मिलती हैं. सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन पढ़ने पर छात्रों को 20 फीसदी की फीस में छूट भी मिलती है.
एडमिशन के लिए क्या जरूरी है?
अगर आप भी इग्नू के सुल्तानपुर सेंटर में दाखिला लेना चाहते हैं, तो 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं. इन सभी कोर्स में एडमिशन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2025 है. इसलिए समय रहते आवेदन करें और अपने करियर को नई दिशा दें.