12वीं के बाद कंफ्यूजन? सुल्तानपुर का इग्नू सेंटर देगा करियर को नई दिशा…

0
12वीं के बाद कंफ्यूजन? सुल्तानपुर का इग्नू सेंटर देगा करियर को नई दिशा…


सुल्तानपुर: 12वीं पास करने के बाद अगर आपको अभी तक मनचाहा कॉलेज नहीं मिला है या किसी वजह से एडमिशन नहीं हो पाया है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित कमला नेहरू संस्थान के इग्नू स्टडी सेंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां कई अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई तय की गई है, यानी आपके पास अब भी मौका है अपने करियर को बेहतर दिशा देने का.

65 से ज्यादा कोर्स में एडमिशन का मौका
कमला नेहरू संस्थान के इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. शक्ति सिंह ने बताया कि यहां कुल 65 कोर्स संचालित हो रहे हैं. इनमें बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीएससी ऑनर्स जैसे स्नातक कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा बीएसडब्ल्यू, एमए, एमकॉम में भी पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की जा सकती है. साथ ही यहां कई डिप्लोमा कोर्स भी चलाए जा रहे हैं.

बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं 13 भाषाएं
इग्नू सेंटर में देश के अलग-अलग राज्यों की कुल 13 भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाती है. खास बात यह है कि इन भाषाओं को सीखने के लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जाती. ये भाषाएं हैं पंजाबी, गुजराती, मराठी, नेपाली, असमिया, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु, तमिल, कश्मीरी और सिंधी. यह कोर्स जुलाई से मई तक चलता है, यानी 11 महीने में आप कोई भी भाषा अच्छी तरह सीख सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलती हैं किताबें
जो छात्र इग्नू में एडमिशन लेते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद स्टडी मटेरियल दिया जाता है. ये किताबें हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों फॉर्मेट में मिलती हैं. सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन पढ़ने पर छात्रों को 20 फीसदी की फीस में छूट भी मिलती है.

एडमिशन के लिए क्या जरूरी है?
अगर आप भी इग्नू के सुल्तानपुर सेंटर में दाखिला लेना चाहते हैं, तो 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं. इन सभी कोर्स में एडमिशन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2025 है. इसलिए समय रहते आवेदन करें और अपने करियर को नई दिशा दें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *