20 साल बाद टूटी चुप्पी! नोएडा की अधूरी सड़क अब बनेगी, ट्रैफिक को मिलेगी सीधी र

0
20 साल बाद टूटी चुप्पी! नोएडा की अधूरी सड़क अब बनेगी, ट्रैफिक को मिलेगी सीधी र


Last Updated:

नोएडा में सेक्टर-49 से 99 तक की 20 साल पुरानी अधूरी सड़क अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बनेगी. अतिक्रमण हटने से सड़क निर्माण शुरू होगा, जिससे ट्रैफिक को नया रास्ता और लोगों को 2 किलोमीटर की राहत मिलेगी.

सिर्फ 65 मीटर अतिक्रमण, हजारों वाहनों को 2 किमी का फेर, SC से जीत, 20 साल लंबे इ

नोएडा- नोएडा निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. सेक्टर-49 कोतवाली से लेकर वोडा महादेव मंदिर होते हुए सेक्टर-100 और फिर सीधे सेक्टर-99 को जोड़ने वाली सड़क अब आखिरकार बनने जा रही है. इस सड़क के अधूरे निर्माण की सबसे बड़ी वजह करीब 65 मीटर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण था, जो अब हटाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस भूमि विवाद में नोएडा प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया है.

दो दशक से अधूरी थी सड़क
करीब 20 साल पहले प्रस्तावित इस सड़क का एक बड़ा हिस्सा अब तक अधूरा पड़ा था. निर्माण में बाधा बन रही झुग्गियों और मकानों के कारण प्रोजेक्ट अटका हुआ था. अब जब सुप्रीम कोर्ट से निर्णय मिल गया है, तो नोएडा प्राधिकरण ने इस सप्ताह से निर्माण शुरू करने की उम्मीद जताई है. यह सड़क करीब 45 मीटर चौड़ी होगी, जिससे इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था को नया दिशा मिलेगा.

ट्रैफिक को मिलेगा वैकल्पिक और सीधा रास्ता
अभी ट्रैफिक सेक्टर-49 चौराहे से होकर वोडा महादेव मंदिर, प्रतीक एडिफिस सोसाइटी, सेक्टर-100 सिग्नल और स्टर्लिंग मॉल सिग्नल से गुजरते हुए एक्सप्रेस वे की ओर जाता है. नई सड़क के बन जाने से यह मार्ग सीधे सेक्टर-46 से 100 होते हुए सेक्टर-99 और 104 तक पहुंचेगा, जिससे ट्रैफिक का डायवर्जन और फैलाव बेहतर होगा.

2 किलोमीटर का सफर होगा छोटा
नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से करीब 2 किलोमीटर लंबा चक्कर बचेगा, जिससे वाहन चालकों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. साथ ही, सेक्टर-100 और स्टर्लिंग मॉल के दो प्रमुख ट्रैफिक सिग्नल से भी निजात मिलेगी, जिससे ट्रैफिक फ्लो ज्यादा सुगम होगा.

2925 वर्ग मीटर जमीन पर होगा निर्माण
इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 2925 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी. प्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे सेक्टर-49 से 104 तक एक नया ट्रैफिक कॉरिडोर तैयार हो सकेगा.

homeuttar-pradesh

20 साल बाद टूटी चुप्पी! नोएडा की अधूरी सड़क अब बनेगी, ट्रैफिक को मिलेगी सीधी र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *