30 ई-रिक्शा,100 बाराती…दोस्तों ने निकाला ऐसा जुगाड़, फटी रह गईं लोगों की आंखें, देखिए देवरिया की अनोखी बारात

0
30 ई-रिक्शा,100 बाराती…दोस्तों ने निकाला ऐसा जुगाड़, फटी रह गईं लोगों की आंखें, देखिए देवरिया की अनोखी बारात


Deoria Unique Wedding: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखी और मजेदार शादी की खबर सामने आई है. यह खबर सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि मीडिया तक में छाई हुई है. दरअसल, दूल्हे दुर्गेश प्रसाद की शादी के लिए जब बारात की गाड़ियां नहीं मिल सकीं, तो उनके दोस्तों ने ऐसा कदम उठाया, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, महंगी कारों को अलविदा कहकर, 100 से ज्यादा बाराती एक-दो नहीं बल्कि 30 ई-रिक्शों में सवार होकर निकले और बन गए देवरिया की सबसे अनोखी और यादगार बारात. यह सिर्फ शादी नहीं, बल्कि दोस्ती और सादगी का एक शानदार कारवां थी. अब यह बारात सोशल मीडिया पर छाई हुई और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के भटहर निवासी दिहाड़ी मजदूर दुर्गेश प्रसाद की शादी डुमरिया लाल गांव की शिल्पी के साथ तय थी. 30 नवंबर को बारात के लिए जैसे ही गाड़ियों का रेट आसमान छूने लगा, दुर्गेश और उनके परिवार वालों की चिंता बढ़ गई.

गाड़ी मिल तो गई थी, लेकिन पूरे बारात को ले जाने की व्यवस्था मुश्किल थी. जैसे ही यह खबर दुर्गेश के दोस्तों तक पहुंची और उन्होंने मिलकर गजब का प्लान बनाया ‘बारात को ई-रिक्शों से ले चलो!’ दोस्तों ने फटाफट 30 ई-रिक्शे जुटाए और तय दिन दुर्गेश के घर पर बारात की तैयारी पूरी हुई.

परछावन की रस्म के बाद दूल्हा कार में बैठा और बाराती ई-रिक्शों में सवार होकर निकल पड़े. लगभग 100 बाराती जब 30 ई-रिक्शों में कतार बनाकर निकली तो यह कोतूहल (उत्सुकता) से उन्हें देखने लगे. लोग रास्ते भर बारात को देखकर मुस्कुराते रहे, कुछ ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

बारात जब शिल्पी के गांव पहुंची, तो वहां भी यह रंगारंग कारवां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. सभी ई-रिक्शे एक लाइन में खड़े थे और नजारा सच में देखने लायक था. लोगों ने दुर्गेश और उनके दोस्तों के इस कदम की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसी सादगी और दोस्ती की मिसाल हर शादी में होनी चाहिए. ई-रिक्शा वाले जुलूस ने लोगों और सोशल मीडिया तक का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. कई ने इस कदम को सादगी और दोस्ती की जीत बताया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों