350 साल पुराना मेरठ का ये कैंची उद्योग जिसके आगे चीन-जापान भी फेल, कीमत सिर्फ 1 रुपये से शुरू!

Last Updated:
Scissor Industry Meerut: मेरठ का कैंची उद्योग 350 साल पुराना है और इसे आखून परिवार ने शुरू किया था. इस उद्योग ने न केवल वैश्विक पहचान बनाई बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी दिया है. चीन और जापान की कैंची के मुकाब…और पढ़ें
उद्योग की शुरुआत कैसे हुई?
व्यापारी शरीफ बताते हैं कि कैंची उद्योग की शुरुआत से एक रोचक किस्सा जुड़ा हुआ है. लगभग 350 साल पहले आखून परिवार पुरानी गाड़ियों की कमानी के माध्यम से तलवारें बनाते थे. एक बार तलवार बनाने के लिए कुछ चीजें काटने की जरूरत पड़ी. इसी काम के लिए पहली कैंची बनाई गई, जिसमें पुरानी गाड़ियों की कमानी, पीतल और पुराने बर्तनों का इस्तेमाल हुआ.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 हज़ार में पहनिए डायमंड रिंग! अब सबकी ख्वाहिश होगी पूरी, जानिए कैसे?
मेरठ की कैंची का वैश्विक मुकाबला
शरीफ बताते हैं कि मेरठ की कैंची के सामने चीन और जापान की कैंची भी फीकी नजर आती है. इसकी वजह है उच्च गुणवत्ता और टिकाऊपन. मेरठ में 1 रुपए से लेकर 5000 रुपये तक की कैंची तैयार की जाती है. घर में इस्तेमाल होने वाली छोटी कैंची से लेकर फैक्ट्री के बड़े क्लस्टर में इस्तेमाल होने वाली भारी कैंची भी यहां बनाई जाती है.
कैंची उद्योग से जुड़ी आर्थिक ताकत
बताते चलें कि मेरठ की कैंची उद्योग से हजारों लोग रोज़गार प्राप्त करते हैं. यही वजह है कि मेरठ के एक मोहल्ले को कैंची मोहल्ला कहा जाता है. यहां हर घर में कैंची बनाई जाती है और यह उद्योग पूरे शहर की पहचान बन चुका है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.