403 विधानसभा, 75 जिले और 18 मेगा प्लान, CM योगी का गेमचेंजर योजना लॉन्च, हर जि

Last Updated:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग की बैठक में सभी 75 जिलों से 30 जून तक विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, धार्मिक पर्यटन, सड़क सुरक्षा और पारदर्श…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री योगी ने 75 जिलों से विकास प्रस्ताव मांगे.
- धार्मिक स्थलों से जुड़े मार्गों को प्राथमिकता मिलेगी.
- सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश.
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के विकास के लिए अहम दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में सभी जिलाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में ठोस विकास कार्य किए जाएं और इसके लिए सभी 75 जिलों से 30 जून तक अनिवार्य रूप से प्रस्ताव भेजे जाएं.
धार्मिक पर्यटन से जुड़े मार्गों को मिले प्राथमिकता
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रदेश के 50 प्रमुख धार्मिक स्थलों को हर वर्ष चिह्नित किया जाए और उनसे जुड़ने वाले मार्गों के निर्माण को प्राथमिकता मिले. यह कदम धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा.
पूर्वांचल, यमुना, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे के बाद अब मुख्यमंत्री ने उत्तर और दक्षिण जिलों को जोड़ने वाले इंटीग्रेटेड रोड नेटवर्क की बात कही है. इससे प्रदेश के अंदर संपर्क और व्यापार को नई गति मिलेगी. अत्यधिक बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सीएम ने पूर्वानुमान आधारित कार्ययोजना बनाने को कहा है. जलभराव से अक्सर सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त होती हैं, इसलिए पहले से प्रस्ताव तैयार रखने का निर्देश दिया.
सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि प्रदेश की किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए. उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग और टूटी सड़कें हादसों का मुख्य कारण हैं, इसलिए डार्क स्पॉट्स चिह्नित कर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि दागी या संदिग्ध ठेकेदारों की जांच की जाए और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी हो. उन्होंने विकास कार्यों की निगरानी के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठकों में उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए.