9वीं पास युवक ने 25 महिलाओं से रचाई शादी, खास ट्रिक से जीतता था दिल, उड़ गई पुलिस की नींद

Last Updated:
Varanasi Latest News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने तेलंगाना के 9वीं पास युवक दलाई उप्पल को गिरफ्तार किया है. दलाई ने 25 लड़कियों को अपना शिकार बनाया. कुछ से शादी रचाई तो कुछ से शादी का झांसा देकर संबंध …और पढ़ें
UP News : 25 से ज्यादा लड़कियों से ठगी करने वाले दलाई उप्पल को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दलाई ने 2020 में एक महिला बैंक अधिकारी से शादी की थी. महिला बैंक अधिकारी ने 12 जून को चितईपुर थाने में दी अपनी शिकायत में बताया था, ‘मैं अपने लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश रही थी. इसी दौरान मेरी मुलाकात दलाई उप्पल से हुई. खुद को NSG कमांडो बताते हुए उसने मुझे वर्दी में फोटो भेजी. अपना नाम जोसफ बताया. हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही हम दोनों एकदूसरे को पसंद करने लगे. 2020 में हमारी शादी हो गई.’
धीरे-धीरे करके 40 लाख रुपये ले लिए
महिला बैंक अधिकारी ने बताया कि दलाई उप्पल मेरे साथ मोहल्ला कन्दवा में रहने लगा. कभी घर में परेशानी बताकर तो कही किसी और बहाने से पैसे लेने लगा. धीरे-धीरे करके 40 लाख रुपये ले लिए. शुरुआत में मैंने भी नजरअंदाज किया. एक दिन जब मैंने उसे दूसरी महिलाओं से बात करते देखा तो हैरान रह गई. फिर उसका मोबाइल चेक किया. मोबाइल में कई महिलाओं की तस्वीरें और चैट मिली. जब मैंने उससे इस संबंध में पूछा तो वह बात को टालने लगा. शक होने पर पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया.
प्रिंटर से फर्जी आईडी बना लेता था
आरोपी ने बताया कि वह इंटरनेट से आर्मी अधिकारियों की आईडी सर्च करता था. उस आईडी को सर्च करने के बाद खुद ही प्रिंटर से फर्जी आईडी बना लेता था. आरोपी ने आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट बनवा रखी रखी थी. एक नकली पिस्तौल भी झांसा देने के लिए ले रखी थी, ताकि लोगों को शक न हो. आरोपी ने सिर्फ 9वीं की पढ़ाई की है. पिछ्ले पांच साल से यूपी में रह रहा था. पढ़ाई छोड़कर कुछ समय तक तेलंगाना में इलेक्ट्रिशियन का काम भी किया. बचपन से आर्मी में जाने का शौक था लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के कारण चयन नहीं हो सका. शादी के बाद तेलंगाना से भागकर गोरखपुर आया. फिर वाराणसी में आकर रहने लगा.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें