अब बिना आभा आईडी नहीं मिलेगा इलाज! जानिए अस्पतालों में नई डिजिटल व्यवस्था

0
अब बिना आभा आईडी नहीं मिलेगा इलाज! जानिए अस्पतालों में नई डिजिटल व्यवस्था


Last Updated:

आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत जिला अस्पताल और सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की आभा आईडी अनिवार्य की जा रही है. इस 14 अंकों की आईडी से मरीजों का पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध होगा, …और पढ़ें

आजमगढ़- आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों का डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है. इस पहल के तहत अब प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाई जाएगी. इस आईडी की मदद से मरीजों से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहित होगी. अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि बिना आभा आईडी इलाज संभव नहीं होगा. अच्छी बात यह है कि अब मरीजों को आईडी बनवाने के लिए अलग से परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि यह सुविधा सीधे अस्पताल में उपलब्ध होगी.

मरीज का डिजिटल डाटा होगा तैयार
जिला अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में भी मरीजों की आभा आईडी बनाई जाएगी. जिले की कुल 58 लाख आबादी के लिए यह आईडी तैयार की जानी है. किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए सबसे पहले उनकी आभा आईडी बनाई जाएगी. इस आईडी से मरीजों के इलाज का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा. डॉक्टर इस आईडी के माध्यम से मरीजों के पुराने रोग, टेस्ट रिपोर्ट और उपचार संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. अब इलाज के दौरान मरीजों को कागजी फाइल या पर्ची लेकर आने की आवश्यकता नहीं होगी.

उपचार में मिलेगी सहूलियत
आभा आईडी एक 14 अंकों वाली स्वास्थ्य पहचान संख्या होगी, जिसे मोबाइल ऐप के जरिए कहीं से भी सक्रिय किया जा सकता है. इसमें मेडिकल रिपोर्ट, ब्लड ग्रुप, दवा की पर्ची और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में अब तक 55 हजार से अधिक आभा आईडी बनाई जा चुकी हैं. इसे बनाने के लिए मरीजों को सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

क्यों महत्वपूर्ण है आभा आईडी?

  • मरीजों का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक जगह सुरक्षित रहेगा.
  • डॉक्टर को मरीज की पूर्व स्वास्थ्य जानकारी तुरंत मिलेगी.
  • कागजों और पर्चियों के झंझट से मुक्ति.
  • पूरे देश में किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाजनक इलाज.
homeuttar-pradesh

अब बिना आभा आईडी नहीं मिलेगा इलाज! जानिए अस्पतालों में नई डिजिटल व्यवस्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *