Ghaziabad News : बुर्का, हलाला से तंग आकर 2 मुस्लिम महिलाओं ने छोड़ा इस्लाम… हिंदू युवकों संग शुरू किया नया जीवन

0
Ghaziabad News : बुर्का, हलाला से तंग आकर 2 मुस्लिम महिलाओं ने छोड़ा इस्लाम… हिंदू युवकों संग शुरू किया नया जीवन


Last Updated:

Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का, हलाला और धार्मिक पाबंदियों से तंग आकर इस्लाम धर्म छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपना लिया. दोनों महिलाओं ने हिंदू युवकों के साथ अब …और पढ़ें

गाजियाबाद : एक तरफ जहां यूपी में अवैध धर्मांतरण का मामला गर्म हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक यानि आगरा, बहराइच, बलरामपुर से अवैध धर्मांतरण के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं वही गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म भी अपना लिया है. गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मुस्लिम महिलाओं खुशबू खान और सोनिया खान ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है. इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें अब जाकर सम्मान और अपनी पहचान मिली है।

गौरतलब है कि खुशबू खान की पहली शादी यूसुफ नामक व्यक्ति से हुई थी और जिनके तीन बच्चे भी हैं. खुशबू खान ने बताया कि शादी के बाद से ही वह घरेलू हिंसा, बुर्के की पाबंदी और अपमान का शिकार रही हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म में लड़कियों की कोई इज्जत नहीं होती, जबकि हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी का दर्जा मिलता है. खुशबू अब विपिन साहू के साथ रह रही हैं और पिछले तीन वर्षों से हिंदू रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं.

बुर्का, हलाला और बहुविवाह नहीं था पसंद
वहीं वहीं, सोनिया खान से हिंदू बनी सोनिया चौधरी ने कहा कि वह धीरज से प्रेम करती हैं और उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. यह फैसला उनकी स्वेच्छा से है. वह धीरज के साथ जीवन की शुरुआत करना चाहती हैं.सोनिया चौधरी ने बताया कि 6 साल पहले धीरज जायसवाल से शादी की थी. उन्हें मुस्लिम धर्म की पाबंदियां जैसे बुर्का, हलाला और बहुविवाह बिल्कुल पसंद नहीं था. हिंदू धर्म की ओर मेरा शुरू से झुकाव था, अब मैंने पूरे विधि-विधान से धर्म परिवर्तन कर लिया है और खुश हूं. दोनों महिलाओं को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की मौजूदगी में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के जरिए हिंदू धर्म में दीक्षित किया गया. संगठन का दावा है कि यह घर वापसी पूरी तरह स्वेच्छा से और विधिपूर्वक कराई गई है

homeuttar-pradesh

बुर्का, हलाला से तंग आकर 2 मुस्लिम महिलाओं ने छोड़ा इस्लाम…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *