“गलत राह पर जा रहे थे बच्चे…”OTT बैन पर बोलीं महिलाएं…ये कदम था बेहद जरूरी

भारत सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह कार्रवाई आईटी एक्ट और साइबर कानूनों के तहत की गई है. सरकार के निशाने पर Ullu TV, Altt, Jalva App, PrimeShots, Wow Entertainment, Look Entertainment जैसे कुल 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है, ये सभी लंबे समय से अश्लीलता फैलाने के आरोपों में घिरी थीं.
सरकार की इस सख्त कार्रवाई का गाजियाबाद की महिलाओं ने खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि यह फैसला बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में बेहद जरूरी था.
गाजियाबाद की दीपा ने कहा कि आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल होना आम बात है. पढ़ाई के बहाने वे इंटरनेट पर कई बार ऐसा कंटेंट देख रहे होते हैं, जो उनके दिमाग और व्यवहार पर गहरा असर डालता है. उन्होंने कहा कि अश्लील सामग्री बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रही थी. इस पर रोक लगना बेहद जरूरी था.
वहीं,बअर्चना अग्निहोत्री ने सरकार के इस फैसले को सही समय पर लिया गया निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बच्चे आसानी से आपत्तिजनक चीज़ों की ओर आकर्षित हो जाते हैं, जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाता है. कई बार वे गलत संगति और आदतों का शिकार भी हो जाते हैं. अर्चना का मानना है कि सरकार के साथ-साथ माता-पिता को भी बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर भी निगरानी ज़रूरी है. बच्चों की सुरक्षा सिर्फ बैन से नहीं, बल्कि परिवार की सजगता से भी सुनिश्चित हो सकती है.
रेणुका ने कहा कि जिन ऐप्स पर सरकार ने रोक लगाई है, वहां अश्लीलता की भरमार थी. ये प्लेटफॉर्म्स नई पीढ़ी को ग़लत रास्ते की तरफ ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जब यह खबर सुनी कि सरकार ने इन्हें ब्लॉक कर दिया है, तो बहुत अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें: कम लागत में तगड़ा मुनाफा! इस हरी सब्ज़ी की खेती से होगी मोटी कमाई, बाजार में रहती है जबरदस्त डिमांड