“गलत राह पर जा रहे थे बच्चे…”OTT बैन पर बोलीं महिलाएं…ये कदम था बेहद जरूरी

0
“गलत राह पर जा रहे थे बच्चे…”OTT बैन पर बोलीं महिलाएं…ये कदम था बेहद जरूरी


गाजियाबाद: आज के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बच्चों और युवाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. मोबाइल और इंटरनेट अब हर हाथ में हैं, लेकिन इनके ज़रिए बच्चों तक क्या कंटेंट पहुंच रहा है, इस पर कई बार ध्यान नहीं दिया जाता. सरकार ने अब इस गंभीर विषय को लेकर बड़ा और साहसिक कदम उठाया है.

भारत सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह कार्रवाई आईटी एक्ट और साइबर कानूनों के तहत की गई है. सरकार के निशाने पर Ullu TV, Altt, Jalva App, PrimeShots, Wow Entertainment, Look Entertainment जैसे कुल 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है, ये सभी लंबे समय से अश्लीलता फैलाने के आरोपों में घिरी थीं.

गाजियाबाद की महिलाओं ने दी अपनी राय
सरकार की इस सख्त कार्रवाई का गाजियाबाद की महिलाओं ने खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि यह फैसला बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में बेहद जरूरी था.

गाजियाबाद की दीपा ने कहा कि आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल होना आम बात है. पढ़ाई के बहाने वे इंटरनेट पर कई बार ऐसा कंटेंट देख रहे होते हैं, जो उनके दिमाग और व्यवहार पर गहरा असर डालता है. उन्होंने कहा कि अश्लील सामग्री बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रही थी. इस पर रोक लगना बेहद जरूरी था.

सोशल मीडिया पर भी निगरानी हो
वहीं,बअर्चना अग्निहोत्री ने सरकार के इस फैसले को सही समय पर लिया गया निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बच्चे आसानी से आपत्तिजनक चीज़ों की ओर आकर्षित हो जाते हैं, जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाता है. कई बार वे गलत संगति और आदतों का शिकार भी हो जाते हैं. अर्चना का मानना है कि सरकार के साथ-साथ माता-पिता को भी बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर भी निगरानी ज़रूरी है. बच्चों की सुरक्षा सिर्फ बैन से नहीं, बल्कि परिवार की सजगता से भी सुनिश्चित हो सकती है.

नई पीढ़ी को भटका रहे थे ये ऐप्स
रेणुका ने कहा कि जिन ऐप्स पर सरकार ने रोक लगाई है, वहां अश्लीलता की भरमार थी. ये प्लेटफॉर्म्स नई पीढ़ी को ग़लत रास्ते की तरफ ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जब यह खबर सुनी कि सरकार ने इन्हें ब्लॉक कर दिया है, तो बहुत अच्छा लगा.

आगे उन्होंने कहा कि, आजकल छोटे बच्चे भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं. वे जो देख रहे हैं, वही सीख रहे हैं. ऐसे में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन्हें जो दिखा रहे थे, वह किसी भी परिवार या समाज के लिए ठीक नहीं था. इसके अलावा हिमानी चौहान ने भी सरकार के इस एक्शन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन ऐप्स पर दिखाया जाने वाला कंटेंट देखकर बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे थे. उनका झुकाव ग़लत दिशा में हो रहा था. यह सिर्फ लड़कों तक सीमित नहीं था, लड़कियों पर भी इसका असर दिखने लगा था. हिमानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सेंसरशिप और निगरानी बढ़ाने की ज़रूरत बताई. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को सुधारने के लिए यह बेहद ज़रूरी कदम है.
यह भी पढ़ें: कम लागत में तगड़ा मुनाफा! इस हरी सब्ज़ी की खेती से होगी मोटी कमाई, बाजार में रहती है जबरदस्त डिमांड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों