UP Weather : यूपी में डराने आ रहीं काली घटाएं, इन जिलों में आज झमाझम बारिश, ये रहा IMD का अलर्ट

यहां बारिश और बिजली का अलर्ट
रविवार को रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, पीलीभीत, ललितपुर और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर,अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरथ और कासगंज सहित अन्य जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है.
रविवार को नोएडा में भी बादलों के आवाजाही के बीच बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी. राजधानी लखनऊ में भी मौसम खुशनुमा रहेगा. कानपुर में भी बादलों की गर्जना सुनाई दे सकती है. मौसम एक्सपर्ट की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण यूपी में मॉनसून की सक्रियता दिखाई दे रही है, जिसका असर फिलहाल 3 से 4 दिनों तक अलग-अलग जिलों में दिखाई देगा.