डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ FIR, सपा सांसद के मस्जिद में जाने पर बोली ऐसी बात, भड़क उठा गुस्सा

Last Updated:
Lucknow News : मौलाना रशीदी अक्सर बीजेपी को सपोर्ट करते देखे गए हैं. लेकिन इस बयान ने उन्हें पक्ष-विपक्ष दोनों के सामने ला खड़ा किया है. बीजेपी के नेताओं ने भी उनके बयान को महिला विरोधी और असंवेदनशील बताया.
लखनऊ. सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अभद्र टिप्पणी करते दिखे थे. वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना रशीदी ने कहा, “डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं.” उन्होंने ये बातें एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान कही. यह मामला दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में हुई सपा की बैठक से जुड़ा था, जिसमें डिंपल यादव, अखिलेश यादव और इकरा हसन मौजूद थे. मौलाना रशीदी की ये अभद्र टिप्पणी उसी सभा की तस्वीरों को देखते हुए की गई थी.

मौलाना साजिद रशीदी.
दोनों खेमों ने खोला मोर्चा
उनके इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और लोगों ने नाराजगी जताई. बीजेपी के नेताओं ने भी इसे महिला विरोधी और असंवेदनशील बताया. मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वे अक्सर बीजेपी को सपोर्ट करते हुए देखे गए हैं. वक्फ संशोधन कानून का खुलकर समर्थन कर चुके हैं. लेकिन एक बयान ने उन्हें पक्ष-विपक्ष दोनों के सामने ला खड़ा किया है.
तहरीर में क्या-क्या
डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर प्रवेश यादव नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. तहरीर में कहा गया है कि मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है. उनकी टिप्पणी को देश में धार्मिक और सांप्रदायिक वैमनस्यता भड़काने का प्रयास बताया गया है. प्रवेश यादव गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट, विकल्प खंड, थाना चिनहट, लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी तहरीर के आधार पर थाना विभूति खंड में मुअस 290/25, धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 BNS 67 IT Act पंजीकृत किया गया है.
डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर प्रवेश यादव नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. तहरीर में कहा गया है कि मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है. उनकी टिप्पणी को देश में धार्मिक और सांप्रदायिक वैमनस्यता भड़काने का प्रयास बताया गया है. प्रवेश यादव गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट, विकल्प खंड, थाना चिनहट, लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी तहरीर के आधार पर थाना विभूति खंड में मुअस 290/25, धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 BNS 67 IT Act पंजीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें-