रो रहा था दो साल का आदित्य, पीटने लगा सौतेला पिता… इतना मारा कि हो गई मौत

Last Updated:
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सौतेले पिता ने दो साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बच्चे के रोने से बौखलाए पिता ने मासूम को इतना मारा कि उसे खून उल्टियां होने लगी. मां ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दो साल के मासूम आदित्य की पीट-पीटकर हत्या की
- गोमतीनगर की बड़ी जुगौली में रूह कंपा देने वाली वारदात
- बच्चे के रोने से बौखलाए सौतेले बाप ने मासूम की हत्या की
पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम जगन्नाथ सैनी ने मामूली कहासुनी के बाद दो साल के आदित्य को बेरहमी से पीटा. आदित्य अपनी मां नंदिनी का सबसे छोटा बेटा था, जो नंदिनी के पहले पति राजेश से था. घटना के समय नंदिनी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी. इस दौरान रो रहे आदित्य को जगन्नाथ ने इतनी बुरी तरह पीटा कि मासूम तड़पकर बेहोश हो गया और खून की उल्टियां करने लगा.
अस्पताल में मासूम को किया मृत घोषित
पुलिस की कार्रवाई
गोमतीनगर पुलिस ने जगन्नाथ सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक (गोमतीनगर) ने बताया, “यह एक अत्यंत दुखद और क्रूर घटना है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था.”
नंदिनी का दर्द
नंदिनी, जो अपने सबसे छोटे बेटे को खो चुकी है, सदमे में है. उसने बताया कि जगन्नाथ शुरू से ही उसके बच्चों को लेकर नाराज रहता था और अक्सर उनसे झगड़ा करता था. उसने कहा, “मैं काम पर गई थी, मुझे नहीं पता था कि मेरे बच्चे के साथ ऐसा होगा. मैं अपने बेटे को वापस नहीं ला सकती, लेकिन मैं चाहती हूं कि दोषी को सजा मिले.”

Principal Correspondent, Lucknow