लखनऊ में पकड़ा गया नकली IAS, कई जिलों में कर चुका ठगी

फर्जी अफसर गिरफ्तार
कारगिल शहीद पार्क के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने जबरदस्त रौब दिखाने की कोशिश की, खुद को IAS अफसर बताया लेकिन वजीरगंज पुलिस ने उसकी पोल खोल दी. आरोपी निकला फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी, जो देश के कई राज्यों में ठगी कर चुका है. यूपी, बिहार और उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए सरकारी लाभ उठाने वाला ये ठग मऊ का रहने वाला है, लेकिन लखनऊ और नोएडा के पॉश इलाकों में शानो-शौकत से रह रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन इनोवा, एक डिफेंडर, एक फॉर्च्यूनर और एक मर्सडीज जैसी लग्ज़री गाड़ियां बरामद की हैं. हैरानी की बात ये कि इन गाड़ियों पर भारत सरकार और सचिवालय के फर्जी पास भी लगे हुए थे.
7 सितंबर को आकाश में लगने वाला चंद्र ग्रहण रामनगरी अयोध्या में भी खासा असर डालेगा. वैदिक परंपराओं के अनुसार, ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाएगा, जिसके चलते रामलला समेत अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. दोपहर की आरती के बाद मंदिरों में भजन-पूजन भी विराम ले लेगा. यह ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होकर 1:26 बजे मोक्ष तक चलेगा. मंदिर प्रशासन और पुरोहितों की सलाह के अनुसार पूरी परंपरा और विधि-विधान का पालन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शिक्षा के मंदिर में प्रिंसीपल ने छात्रा के साथ किया छेड़छाड़. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसीपल की तलाश में जुटी. पीड़ित छात्रा के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई. मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के प्रेम शंकर दूबे इंटर कॉलेज का मामला.
प्रयागराज में नदियों का जलस्तर हुआ कम
संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से हो रहा है कम. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 16 सेंटीमीटर और छतनाग में 23 सेंटीमीटर कम हुआ है. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में 29 सेंटीमीटर कम हुआ है. सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 81.56 मीटर और छतनाग में 80.49 मीटर दर्ज किया गया. वहीं नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 80.99 मीटर दर्ज किया गया. फिलहाल दोनों नदियां खतरे के निशान 84.734 मीटर से नीचे पहुंच गई हैं.
लखीमपुर खीरी जिले के थाना हैदराबाद के अंतर्गत गांव हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत. पत्नी का शव छत के कमरे में चारपाई पर मिला और पति का शव भूंसे के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पकौड़ी खाने से 10 लोगों की हालत हो गई गंभीर
पकौड़ी खाने से 10 लोग की हालत गंभीर. एक ही परिवार के सभी सदस्य हैं. महिला सहित बच्चों की पकौड़ी खाने से बिगड़ी हालत. मासूम सहित चार गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती. छह लोगों का स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा इलाज. आशंका जताई जा रही है कि पकौड़ी में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था. तंबौर थाना क्षेत्र के नरना पकौड़ी गांव का मामला है.
अलीगढ़ जिले में संदिग्ध अवस्था में महिला छत से गिर गई. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे कूदने के लिए उकसाया गया है. महिला के कूदने का वीडियो वायरल हो गया है. छत से कूदने पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे. परिजनों ने दहेज न मिलने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्रताड़ना से ही कूदने को मजबूर हुई है.
जन-धन खातों में यूपी सरकार की बड़ी सफलता
योगी आदित्यनाथ सरकार को जन धन खातों में बड़ी सफलता. प्रधानमंत्री जन धन योजना ने 11 साल पूरे किए. वित्तीय समावेशन का नया इतिहास लिखा. यूपी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा जन धन खाते खोलकर पहला स्थान हासिल किया. यूपी में अब तक 10.01 करोड़ खाते खुले. इनमें 54,508 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा. जन धन खातों ने प्रदेश के आम लोगों के लिए बैंकिंग सिस्टम को आसान. सरकारी योजनाओं की राशि सीधे पहुंचती है खातों में.
वाराणसी में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़. 25 हजार के इनामिया गौ तस्कर गोविंद सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार. घेराबंदी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग. जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल. उत्तर प्रदेश सहित बिहार और बंगाल में फैले नेटवर्क के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी. अन्य गौ तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस की टीम. वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला.
सनकी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
अमरोहा जिले में सनकी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट. गंडासे से गर्दन पर हमला करके की हत्या. गेहूं बेचने से मना करने पर बहन की कर दी हत्या. हत्या कर मौके से फरार हुआ आरोपी भाई. मौके पर एएसपी के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा. रजबपुर थाना क्षेत्र के आरिफपुर माफी का मामला.
प्रतापगढ़ जिले में पेट्रोल पंप टंकी पर लूट. बाइक सवार 4 बदमाशों ने 25 हजार कैश लूटा. पंप पर लगे सीसीटीवी को तोड़ा. बीती रात लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार. फ़तनपुर थाना के कतरौली गांव स्थित पेट्रोल पंप का मामला.
शामली में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
शामली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर मे लगी गोली. फायरिंग की घटना व अन्य कई मामलो मे वांछित चल रहे थे दोनों. घायल बदमाशों को उपचार के लिए शामली जिला अस्पताल मे कराया भर्ती. सदर कोतवाली क्षेत्र के सिम्भालका बायपास की घटना.
लखनऊ में धर्म छिपाकर यौन शोषण की एफआईआर दर्ज. पीड़िता ने आरोपी परवेज़ के खिलाफ मंडियाव थाने में दर्ज कराई एफआईआर. कुछ साल पहले सीतापुर निवासी आरोपी से पीड़िता की हुई थी मुलाकात. आरोपी ने अपना धर्म छिपा कर पीड़िता से दोस्ती की. शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप. अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा आरोपी. शादी की बात पर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला. 18 मई को पीड़िता ने आईजीआरएस पर की शिकायत. पुलिस चौकी पर आरोपी ने 15 दिन में शादी की बात कही थी. शादी के वादे से मुकरा आरोपी. विरोध पर पीड़िता से की मारपीट. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थाना मड़ियांव पुलिस.
बुंदेलखंड-आगरा मंडल में भारी बारिश की चेतावनी
आज बुंदेलखंड और आगरा मंडल में भारी बारिश की चेतावनी. प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी. मौसम विभाग का अनुमान बारिश की तीव्रता में आएगी. कल यूपी में कहीं भारी बारिश का अलर्ट नहीं. आज हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट. फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन में भारी बारिश का येलो अलर्ट.
वाराणसी के पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली. मौके पर दूसरे ने बदमाश ने किया सरेंडर. बीते दिनों शराब की दुकान में की थी चोरी. कैंट थाना के मानसिक चिकित्सालय के पास की घटना.
गाजियाबाद की सोसाइटी के पानी का मामला
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की निजी सोसायटी के पानी सैंपल का मामला. राजनगर एक्सटेंशन की निजी सोसाइटी से लिया गया था पानी का सैंपल. जांच में पानी में पाया गया ई कोलाई बैक्टीरिया. पानी के टैंक की नियमित साफसफाई ना होने के कारण हुई समस्या. स्वास्थ्य विभाग ने सोसायटी प्रबंधन को जारी किया नोटिस,
बीते चार महीनों में ये तीसरा मामला.
गाजियाबाद के बदरपुर गांव में बाढ़ के हालात हैं. सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. लोगों को प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू किया गया है. सारे घर खाली हैं. लेकिन दूर तक सिर्फ बाढ़ का पानी है, जिसमें घर डूबे नजर आ रहे हैं.
BJP की सेवा पखवाड़ा की वर्कशॉप आज
बीजेपी की सेवा पखवाड़ा की एक दिवसीय कार्यशाला आज. पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा. आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सेवा पखवारा की कार्यशाला का आयोजन. दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी कार्यशाला. जिलाध्यक्ष-जिला प्रभारी के साथ-साथ कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे मौजूद. सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यशाला में होंगे शामिल. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन होंगे शामिल. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ प्रदेश के पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद.
वाराणसी में रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वकील अशोक कुमार की शिकायत पर कैंट पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की.
सोनभद्र में रेप आरोपी का मुठभेड़
सोनभद्र में पुलिस का आपरेशन लंगड़ा जारी. बीते दिनों 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली. दुष्कर्म के आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 315 बोर का 01 देशी तमंचा, व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया. मामले को जानकारी क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने दिया. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला.
अमरोहा जिले में गोकशी की घटना के बाद पुलिस की गौकशों से मुठभेड़. मुठभेड़ में एक गौकश गिरफ्तार. एक मौके से फरार. दो दिन पूर्व गौकशों ने दिया था गौकशी की घटना को अंजाम. गौकशी करने वाला शोयब गिरफ्तार, दानिश मौके से फरार. एक बाइक एक तमंचा कारतूस गौकशी के उपकरण बरामद. गिरफ्तार व फरार गौकश पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. थाना सैदनगली पुलिस की ढक्का मार्ग पर हुई मुठभेड़.
मुरादाबाद में 10 पुलिस वाले निलंबित
मुरादाबाद में 10 पुलिसकर्मी निलंबित करि दिए गए हैं. इसमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं. गौमांस मिट्टी में दबाने और तस्करों से सौदेबाजी का आरोप लगाया गया है. SSP सतपाल अंतिल से की गई थी पाकबाड़ा थाना की शिकायत. SSP ने कराई थी मामले की गोपनीय जांच. तीन CO और SOG टीम की जांच में हुआ खुलासा. जांच के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया सभी को निलंबित. पाकबाड़ा थानां प्रभारी मनोज कुमार सहित 10 पुलिस कर्मी निलंबित. सभी पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अकर्मण्यता बरतने के गम्भीर आरोप में किया गया निलम्बित.
अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई. कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की. आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कार सवार. बाज़ारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मामला.
लखनऊ समाचारः प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी
लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. जालसाज ने खुद को एलडीए अधिकारी बताकर 18 लोगों से लाखों रुपये वसूल लिए. फर्जी आवंटन पत्र थमाकर लोगों को ठगा गया है. एलडीए की जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मासूम से दरिंदगी के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर. तीन वर्षीय मासूम को बनाया था अपनी हवस का शिकार. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल.
अमरोहा समाचारः अमरोहा में सांड ने बुजुर्ग को पटका
अमरोहा जिले में छुट्टा पशुओं का आतंक जारी है. इसी कड़ी में बीती रात को सड़क पर चल रहे बुजुर्ग को सांड ने पटक दिया. सांड का हमला घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हसनपुर कोतवाली इलाके की है.
LDA में बढ़ते जालसाजी के मामलों पर VC ने अपील की है. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एलडीए की महत्वपूर्ण अपील सामने आई है. वीसी ने अपील की है कि मकान आवंटन में किसी बाहरी व्यक्ति की बातों पर विश्वास न करें. उन्होंने बताया है कि भवनों का आवंटन केवल पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से होता है. पीएमएवाई से जुड़े मामलों के लिए एलडीए में अलग सेल गठित करने का निर्देश दिया गया है.
UP News: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग भर्ती की परीक्षा 7 को
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा 7 सितंबर को होगी. स्क्रीनिंग में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा देंगे. संस्थान ने परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. नर्सिंग के 665 और अन्य 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सुबह 9 से 11 बजे तक एक पाली में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी.