इस खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल, यहां 50% सब्सिडी पर मिल रहे बीज, फटाफट करें आवेदन

0
इस खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल, यहां 50% सब्सिडी पर मिल रहे बीज, फटाफट करें आवेदन


अमेठी:  किसानों के लिए राहत भरी खबर है. खेती-किसानी का मौसम शुरू होने के पहले ही कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कृषि विभाग का मानना है कि इन प्रमाणित और बेहतर बीजों से किसानों की आय दोगुनी होगी और उन्हें खेती में फायदा होगा. जनपद के सभी कृषि कल्याण केंद्रों पर ये बीज उपलब्ध हैं. किसान अपनी जरूरत के मुताबिक जिस प्रजाति के बीज चाहें खरीद सकते हैं, जिसमें उन्हें सब्सिडी भी मिलेगी.

इतना मिलेगा अनुदान किसानों को होगा फायदा

अमेठी जनपद की चारों तहसीलों, गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना और तिलोई तहसील में किसानों को कृषि कल्याण केंद्र और कृषि रक्षा इकाई सेंटर पर यह बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन बीजों पर अनुदान मिल रहा है, जो प्रजाति के मुताबिक 30 से 50 फीसदी तक है. इनमें चना, मटर, सरसों, मसूर के साथ गेहूं की अलग-अलग प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

कैसे करें आवेदन

किसानों को अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ खतौनी की छाया प्रति लेकर संबंधित ब्लॉक के कृषि रक्षा इकाई और कृषि केंद्र पर आवेदन करना होगा. उसके बाद पूरी जांच-परख कर विभाग द्वारा उनके खाते में अनुदान राशि भेज दी जाएगी. इससे वे आसानी से बीज खरीद सकते हैं. इसके साथ ही समय-समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा कैंप भी लगाया जा रहा है. इससे किसानों को फसलों को तैयार करने के साथ-साथ उनमें समय-समय पर दवाओं का छिड़काव करने सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी, ताकि उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े.

सब्सिडी पर किसानों को मिल रहा बीज

कृषि कल्याण केंद्र इकाई के प्रभारी नरेन्द्र तिवारी ने  बताया कि यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं और इन बीजों को अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों की पैदावार बढ़िया हो सके और उन्हें फायदा हो सके इसके लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे किसानों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई फसल को तैयार करने में ना हो.

 हो रहे तमाम फायदे

इस बारे में किसान मणि तिवारी और राम प्रकाश यादव ने बताया कि इन बीजों की उपलब्ध हो जाने से बाजार के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. यहां पर जो बीज आते हैं वे पूर्ण रूप से शोधित बीज होते हैं. ऐसे में हमें उच्च क्वालिटी के बीज मिल रहे हैं तो हमारी पैदावार भी बेहतर होगी. अच्छी बात ये है कि साथ में अनुदान भी मिल रहा है. इससे आर्थिक मदद भी हो रही है. किसानों के लिए ये फायदे का सौदा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों