मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट लाइव: मरने वालों का बढ़ा आकड़ा, 4 लोगों से पहुंचा 13 तक, इन मृतकों के नाम आए सामने
Last Updated:
Yamuna Expressway Accident Live: यूपी के यमुना एक्सप्रेवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 23 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. मगर अब मौत का आकड़ा 13 तक पहुंच गया है. खुद इस बात की पुष्टि डीएम ने दी है. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सीएम ने भी दर्दनाक हादसे का संज्ञान लिया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता प्रशासन देगा.
यमुना एक्सप्रेस-वे सड़क हादसा लाइव: यूपी में मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 4 की मौत हो गई और 23 घायल बताए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. इस घटना में 7 वाहनों में आग लगी है.
जिला प्रशासन ने घायलों की सूची की जारी
1. पवन कुमार पुत्र बेचन लाल निवासी शीश बारिया थाना मतिगंज गोंडा
2. अभिषेक पुत्र हरिशंकर निवासी चौबेपुर थाना चौबेपुर कानपुर
3. मोबीन खान पुत्र यूनुस निवासी गोकुमो थाना चौबेपुर कानपुर
4. मुगुन यादव पुत्र इंद्रपाल निवासी नारायणपुरी थाना गौड अयोध्या
5. देवराज पुत्र बच्चू
निवासी फतेहपुर
6. आशीष श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी रविंद्र नगर
7. अमन यादव पुत्र अचल यादव निवासी बिठौर थाना बिठौर कानपुर
8. उस्मान पुत्र जोदार निवासी बिमार थाना बिमार हमीरपुर
9. नीरज कुमार यादव पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी मोहदीनपुर प्रतापपुर थाना सिरायम ब्रिज जिला प्रयागराज
10. श्रीकांत तिवारी पुत्र राजेश कुमार तिवारी निवासी गोंडा जिला गोंडा
11. अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी हमीरपुर जिला हमीरपुर
12. प्रियंका पत्नी अजय कुमार निवासी हमीरपुर जिला हमीरपुर
13. सुमन पुत्री रामकेश निवासी घाटमपुर थाना कानपुर नगर जिला कानपुर नगर
14. गिरीश चंद्र पुत्र रामकुमार निवासी करौली राठौरी थाना सुल्तान जिलाअंबेडकर नगर
15. दिलीप कुमार दुबे पुत्र राज नारायण दुबे निवासी दासियापुर थाना गोंडा देहात जिला गोंडा
16. नसीमा पत्नी उस्मान निवासी बिमार थाना बिमार जिला हमीरपुर
17. संदीप कुमार पुत्र बरदानी निवासी उमरी थाना दीवान जिला हमीरपुर
18. अभिषेक पुत्र रामशरन शर्मा निवासी नियामतपुर जिला जालौन
19. सूरजन पुत्र दुर्जन निवासी उमरी थाना दीवान जिला हमीरपुर
20. शैलेंद्र पुत्र तारा सिंह निवासी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
21. ऋषिकांत पुत्र स्व0 सुखलाल गुप्ता निवासी लिंगा राठ थाना राठ जिला हमीरपुर
22. अनिल पुत्र अरविंद निवासी लिंगा राठ थाना राठ जिला हमीरपुर
23. विनय कटियार पुत्र रामस्वरूप निवासी निवादा थाना राजपुर जिला कानपुर
24. रघुवीर पुत्र दुर्जन निवासी सरीला उमरेखा जिला हमीरपुर
25.सुखदेवी पत्नी सुखराम निवासी उमरई हमीरपुर
26. मनीष पुत्र बलवान निवासी बिलगांव जिला हमीरपुर
27. विनय कुमार पुत्र राम कुबेर निवासी पूरी सरियक थाना दुबोलिया जिला बस्ती
28. मूंगालाल पुत्र छत्ता निवासी बरुआ थाना मसगोआ जिला हमीरपुर
29. मातादीन पुत्र रामकुमार निवासी ठकोर थाना ठकोर जिला जालौन
30. भारत पुत्र नत्थू निवासी बिलगांव थाना जलालपुर जिला हमीरपुर
31. अरुन कुमार पुत्र चरन दास निवासी गोहान थाना जरिया जिला हमीरपुर
32. मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी बिलगांव थाना जलालपुर जिला हमीरपुर श्रीमती शीला पत्नी हरिप्रसाद निवासी बन्डवा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर
मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 11 वाहन आपस में टकराए. 5 बसों सहित 7 वाहनों में भीषण आग लग गई. जिला प्रशाशन ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. हादसे में 25 लोगों के घायल होने के बात सामने आई है. गंभीर घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख जताया है. मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की है. घायलों को समुचित इलाज और 50 हजार रूपये सहायता राशि मिलेगी. सीएम ने कोहरे के चलते होने वाले हादसों पर रोकथाम के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि कोहरे के बावजूद भी एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट पर ध्यान नहीं दिया जा है.
कैसे हुई यह घटना
तड़के सुबह की यह घटना हुई है. जब घने कोहरे के चलते अचानक एक कार डिवाइडर से जा टकराई. तभी पीछे से एक बस उसी कार में टकरा गई. जिसके बाद एक के बाद एक कई बसे और छोटे वाहन आपस में टकराए. टक्कर इतनी भयानक थी की तुरंत वाहनों में आग लग गई. बताते चलें 8 बसें और तीन गाड़ियां आपस में टकराई थी जिसमें 5 बसें जलकर ख़ाक हो गई है.
एसएसपी ने बताया सबकुछ
SSP श्लोक कुमार ने बताया कि दो बस पूरी तरह से जल गई हैं. दो से तीन छोटी गाड़ियां भी जलीं हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हादसे के कारण एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बसें पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थीं. वह खुद सो रहा था जब अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई. यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें चारों तरफ गूंजने लगीं. आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घने कोहरे को मुख्य वजह माना जा रहा है.
सीएम योगी ने लिया मथुरा हादसे का संज्ञान
सीएम योगी ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं.
About the Author

न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें