अमेठी के बेटे प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग ने टीम में किया शामिल, यहां जानिए गांव के खेल मैदान से लेकर आईपीएल में शामिल होने तक का सफर

0
अमेठी के बेटे प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग ने टीम में किया शामिल, यहां जानिए गांव के खेल मैदान से लेकर आईपीएल में शामिल होने तक का सफर


Last Updated:

IPL 2026: प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी और माता अंजना तिवारी ने बातचीत में सफलता की कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि प्रशांत वीर बचपन से जब पढ़ते थे, तब भी वह नंबर एक थे. पढ़ाई छोड़ जब वह खेल में गए तभी वह नंबर एक रहे. उन्होंने कहा की संघर्षों की कहानी तो काफी खूब है, लेकिन कभी परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा.

ख़बरें फटाफट

अमेठी: प्रतिभा और कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होती. अपने हुनर और अपने संघर्ष से तरक्की की मिसाल पेश की जा सकती है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) का आगाज हो चुका है और आईपीएल 2026 में अमेठी के एक कम उम्र के युवा खिलाड़ी को पूरे देश में पहचान बनाने का मौका मिलेगा. एक बड़े खिलाड़ी से उसका रिप्लेसमेंट करते हुए उसकी करोड़ों रुपए की बोली लगी है जिसके कारण आज अमेठी के यह  खिलाड़ी और उनके परिवार के साथ पूरे जिले में खुशी की लहर हैं.

आईपीएल में खेलेंगे प्रशांत वीर

जी हां बात कर रहे हैं अमेठी जिले के प्रशांत वीर की जी हां प्रशांत वीर अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गूंजीपुर सहजीपुर के रहने वाले हैं. जिन्हें अमेठी जिले सें होनें वालें आईपीएल के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा गया है और उनकी नीलामी हुई है प्रशांत वीर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं जिसे इतनी ज्यादा कीमत देकर उन्हें आईपीएल के लिए खरीदा गया है. प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया है.

संघर्षों से सफलता तक की कहानी

प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी और माता अंजना तिवारी ने बातचीत में सफलता की कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि प्रशांत वीर बचपन से जब पढ़ते थे, तब भी वह नंबर एक थे. पढ़ाई छोड़ जब वह खेल में गए तभी वह नंबर एक रहे . उन्होंने कहा की संघर्षों की कहानी तो काफी खूब है, लेकिन कभी परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा. आपको बता दें की प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी शिक्षामित्र थे और 6 महीने पहले उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर घर बैठकर रहने का फैसला लिया था. वहीं उनकी माता अंजना तिवारी घर का कामकाज संभालती हैं और गृहणी हैं. प्रशांत, दो भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाई 

प्रशांत वीर का चेन्नई सुपर किंग में चयन होने पर और आईपीएल में उनकी बोली लगने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई रहे हैं और अमेठी के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.

About the Author

Vivek Kumar

विवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

अमेठी के बेटे प्रशांत वीर का चेन्नई सुपर किंग में चयन, यहां जानिए उनका सफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों