फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेन के पहिए भी थामे.. लखनऊ में कोहरे से रेल-हवाई सेवा ठप

0
फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेन के पहिए भी थामे.. लखनऊ में कोहरे से रेल-हवाई सेवा ठप


Last Updated:

Lucknow News: लखनऊ में कोहरे की वजह से हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तीन फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई देर से उड़ान भर रही हैं. कई प्रमुख ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चल रही हैं. घने कोहरे की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Lucknow News: घने कोहरे से हवाई सेवाएं प्रभावित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से छाया घना कोहरा अब यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. कम विजिबिलिटी के कारण हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि कई अन्य घंटों देरी से चल रही हैं.
आज सुबह से ही एयरपोर्ट पर कोहरे का असर साफ दिखाई दिया. तीन उड़ानें पूरी तरह निरस्त कर दी गईं.

बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 903, लखनऊ से सुबह 6:05 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो उड़ान 6ई 2108 और लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6ई 906 रद्द कर दी गई है. इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें देरी का शिकार हुईं. दम्माम से लखनऊ आने वाली फ्लाइट XY 896 करीब 7 घंटे लेट हो गई. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 2499 भी देरी से लखनऊ पहुंची. रियाद से लखनऊ आने वाली उड़ान XY 333, जो सुबह 7:45 बजे लैंड करने वाली थी, अब दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह हैदराबाद से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 453 दोपहर 1:55 बजे की जगह शाम 4:50 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगी. लखनऊ से विदेश जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हैं. दम्माम जाने वाली फ्लाइट XY 897, जो सुबह 6:15 बजे रवाना होनी थी, अब दोपहर 2:05 बजे उड़ेगी. रियाद जाने वाली उड़ान XY 334 सुबह 8:05 बजे की जगह दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी.

कई ट्रेनें भी लेट

कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवा तक सीमित नहीं है. रेल यातायात भी बुरी तरह बाधित हो रहा है. कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. गोरखधाम एक्सप्रेस करीब 4 घंटे लेट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से रवाना हुई, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस भी लेट चल रही हैं. लौ विजिबिलिटी के कारण स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. कुछ ने तो अपनी यात्रा टाल भी दी है.

अगले कुछ दिन तक कोहरे का असर

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है. यात्रियों से अपील है कि वे अपनी उड़ान या ट्रेन की स्थिति पहले जांच लें और जरूरी होने पर ही यात्रा करें. एयरपोर्ट और रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. सर्दी के इस मौसम में कोहरा यूपी के कई जिलों में परेशानी खड़ी कर रहा है, लेकिन लखनऊ में इसका असर सबसे ज्यादा दिख रहा है.

About the Author

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेन के पहिए भी थामे.. लखनऊ में कोहरे से रेल-हवाई सेवा ठप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों