Azamgarh News: छह महीने बाद शव मिलने से लोग सन्न, लापता मामा को लेकर परिजन सशंकित – Azamgarh News People are stunned after finding the dead body after six months
आजमगढ़ के निवासी 42 वर्षीय कन्हैया यादव की मास्को में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव छह माह बाद घर पहुंचा जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने दिल्ली के एजेंट और विदेश मंत्रालय से उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। परिवार के लोगों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कन्हैया यादव की मौत कैसे हुई।
संवाद सूत्र, आजमगढ़। थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार गोसाई निवासी 42 वर्षीय कन्हैया यादव की संदिग्ध हाल में मौत और करीब छह माह बाद घर पहुंचे शव ने न सिर्फ स्वजन को झकझोर कर रख दिया है बल्कि नात-रिश्तेदार और आसपास के लोग भी सन्न है।
यह है पूरा मामला
कन्हैया यादव कुक के वीजा पर दिल्ली के एजेंट के माध्यम से 16 जनवरी को मास्को पहुंचे। वहां नौ मई को संदिग्ध हालत में घायल हो गए और 17 जून की मौत हो गई थी। इसकी सूचना छह दिसंबर को फोन के माध्यम से परिजनों को मिली थी। परिवार के लोगों की नौ मई को अंतिम बार उनसे बात हुई थी।
तब उन्होंने पैर में छर्रा लगने और मुंह में इंफेक्शन की जानकारी दी थी। इसके बाद फिर फोन लगा नहीं। उनका दाह संस्कार सोमवार को देर रात दोहरीघाट मुक्तिधाम पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र अजय यादव ने दी। इस मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। मृत कन्हैया के बड़े पुत्र अजय यादव ने बताया कि भारतीय दूतावास हमारा पूरा सहयोग किया।
मामा को लेकर आशंकित हैं स्वजन
दिल्ली का एजेंट नहीं उठाता है फोन
अजय ने बताया कि दिल्ली के एजेंट जिनके माध्यम से मामा व पिताजी गए थे, उनका नाम दुष्यंत व सुमित है। वह लोग अब फोन ही नहीं उठाते हैं। अलबत्ता एजेंट के माध्यम से दो लाख रुपये घर पर आने की बात स्वीकार की है। बताया कि प्रति माह एक लाख 95 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात हुई थी। अजय ने विदेश मंत्रालय व भारत सरकार से अपील की है कि पिताजी के पैसे को दिलवाने की कृपा करें।
यह भी पढ़ें: आर्मी कैंटीन के क्लर्क को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैग लेकर घूम रहा था, तलाशी ली तो चौंके अधिकारी… निकली गड्डी पर गड्डी!