कुंवारी बेटी हो गई प्रेग्नेंट…, पूरे गांव देता था बाप को ताने, एक रोज कर दी लड़की की हत्या, अब हो गई उम्रकैद

0
कुंवारी बेटी हो गई प्रेग्नेंट…, पूरे गांव देता था बाप को ताने, एक रोज कर दी लड़की की हत्या, अब हो गई उम्रकैद


Last Updated:

Bareilly News: यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी.

बीएनएस की धाराओं में बरेली में पहली उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में आज ऑनर किलिंग के मामले में बेटी की हत्या के गुनहगार पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. अदालत ने दोषी पिता पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. गुनहगार पिता की बेटी किसी से प्यार करती थी और इस दौरान वह गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी गांव में फैली तो गांव वालों ने जब पिता को ताने दिए तो पिता ने सोते वक्त बेटी की गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी.

फिलहाल पुलिस ने आज बेटी की हत्या के गुनहगार पिता को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है और सजा भुगतने के लिए हत्यारे पिता को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीएनएस की धाराओं में बरेली में पहली उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

घटना 8 अगस्त 2024 की रात को थाना सीबीगंज इलाके के गोकिलपुर गरगैया गांव की है. दरअसल यहां के रहने वाले रमेश की बेटी गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध थे. जिससे उसकी बेटी प्रेग्नेंट हो गई. इस बात की गांव में चर्चा होने लगी और पिता को ताने मिलने लगे, तो बौखलाये पिता रमेश ने अब से करीब 9 महीने पहले 8 अगस्त को बेटी की सोते वक्त गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी.

हत्या के बाद लड़की के सगे भाई ने अपने पिता के खिलाफ बहन की हत्या के जुर्म का मुकदमा लिखवाया. जिस पर अपर सत्र न्यायाधीश-7 की अदालत ने आज फैसला देते हुए ऑनर किलिंग के मामले में बेटी की हत्या के गुनहगार पिता रमेश को सश्रम उम्र कैद की सजा सुनाई है. अदालत में हत्यारे पिता पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और सजा भुगतने के लिए दोषी पिता को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

authorimg

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

homeuttar-pradesh

कुंवारी बेटी हो गई प्रेग्नेंट…, एक रोज बाप ने कर दी हत्या, अब हो गई उम्रकैद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *