UP Weather News: क्या यूपी में रूठ गया मानसून या बरसेंगे बदरा… जान लें IMD का अलर्ट, कहां होगी बारिश और कहां चमकेंगे सूर्य देव

मानसून के दौरान जिस प्रकार की बारिश का अनुमान लगाया गया था वैसी बारिश देखने को नहीं मिली है. यहां ऐसा लग रहा है की मानसून रूठा हुआ है. क्योंकि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमता जा रहा है. यहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होने लगे हैं. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी है, जहां मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
कहीं कम तो कहीं ज्यादा होगी बारिश
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में मानसून की टर्फ लाइन सूरतगढ़, भिलानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व तक जाएगी. इसके कारण यूपी के ज्यादातर जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी. फिलहाल जैसी स्थिति बनी है उससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक अलग अलग जिलों में बारिश हो सकती है.