Actress Education: पढ़ाई-लिखाई में ‘विदेशी’ कैटरीना पर भारी हैं ‘देसी’ करीना, किसके पास है कौन सी डिग्री?

0
Actress Education: पढ़ाई-लिखाई में ‘विदेशी’ कैटरीना पर भारी हैं ‘देसी’ करीना, किसके पास है कौन सी डिग्री?


Last Updated:

Bollywood Actress Education, Katrina Kaif, Kareena Kapoor Khan:बॉलीवुड की दो बड़ी हीरोइनें करीना कपूर खान और कैटरीना कैफ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अक्‍सर उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. दोनों ही …और पढ़ें

Kapoor Khan, katrina kaif, Actress Education: करीना और कैटरीना में किसने कहां से की है पढाई?

हाइलाइट्स

  • करीना और कैटरीना की पढ़ाई लिखाई.
  • कैटरीना नहीं गईं स्‍कूल.
  • करीना ने हार्वर्ड तक पहुंची.
Bollywood Actress Education, Katrina Kaif, Kareena Kapoor Khan: तो सबसे पहले बात करीना कपूर की.  करीना की पढ़ाई लिखाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई. बाद में उनकी मां की सलाह पर उनका एडमिशन उत्‍तराखंड के देहरादून में वेलहम गर्ल्स स्कूल में हो गया. इसके बाद वह मुंबई से देहरादून चली गईं. शुरू में तो वहां उनका मन नहीं लगता था, लेकिन बाद में उन्होंने माना कि उन्हें वहां अच्छा लगने लगा. गणित में उन्हें दिक्कत होती थी, लेकिन बाकी सब्जेक्ट्स में उनके ग्रेड्स अच्छे थे. वेलहम से लौटने के बाद वह मुंबई आईं और मीठीबाई कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की लेकिन सिर्फ दो साल ही पढ़ पाईं.

Kareena Kapoor Education: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी की पढ़ाई

पढ़ाई में मन न लगने के बावजूद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना ने हार नहीं मानी. वह अमेरिका गईं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में माइक्रोकंप्यूटर्स का 3 महीने का समर कोर्स किया. इसके बाद उनकी रुचि लॉ में जागी तो उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन एक्टिंग की ओर झुकाव के चलते पढ़ाई अधूरी रह गई. कुल मिलाकर करीना ने स्कूलिंग पूरी की लेकिन कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और शॉर्ट-टर्म कोर्सेस किए.

Katrina Kaif Education: कभी फॉर्मल स्कूल नहीं गईं कैटरीना

कैटरीना की कहानी थोड़ी अलग है. कैटरीना का जन्‍म 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ. उनके पिता ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं जबकि मां ब्रिटिश हैं. उनकी जिंदगी 18 देशों में घूमते हुए बीती इसलिए वह कभी फॉर्मल स्कूल नहीं गईं. उनके घर पर ही ट्यूटर्स से पढ़ाई हुई. ये बात अलग है कि पढ़ाई से ज्यादा उनका ध्यान 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की ओर चला गया और फिर वह भारत आ गईं. कैटरीना ने कभी स्कूलिंग या कॉलेज की डिग्री नहीं ली.उनकी पढ़ाई ज्यादातर घर पर और प्रैक्टिकल लाइफ एक्सपीरियंस पर आधारित रही. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को ट्रेनिंग से निखारा लेकिन औपचारिक शिक्षा का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Kareena Kapoor vs Katrina Kaif: कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

अब सवाल ये है कि 44 साल की करीना और 39 साल की कैटरीना में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है? अगर हम औपचारिक शिक्षा को देखें तो करीना आगे हैं. उन्होंने स्कूलिंग पूरी की. मीठीबाई कॉलेज में दो साल पढ़ाई की, हार्वर्ड में समर कोर्स किया और लॉ कॉलेज में एक साल बिताया.हालांकि उनकी पढ़ाई अधूरी रही. दूसरी ओर कैटरीना का सफर फॉर्मल एजुकेशन से दूर रहा और उनकी पढ़ाई ज्यादातर घरेलू ट्यूशन और लाइफ एक्सपीरियंस पर टिकी है.कैटरीना ने फिल्मों के लिए अपनी मेहनत से स्किल्स सीखीं, लेकिन किताबी पढ़ाई में करीना का स्कोर ज्यादा है.करीना ने खुद माना है कि वह पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं थीं, लेकिन उनकी कोशिशों ने उन्हें एक कदम आगे रखा. कैटरीना की जिंदगी का फोकस मॉडलिंग और एक्टिंग पर रहा, जहां पढ़ाई से ज्यादा टैलेंट ने उन्हें शोहरत दिलाई. अगर पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो करीना कपूर खान इस रेस में थोड़ी आगे हैं.उनके पास स्कूलिंग, कॉलेज और हार्वर्ड जैसे नाम हैं, लेकिन कैटरीना का सफर भी कम प्रेरणादायक नहीं जिन्होंने बिना फॉर्मल एजुकेशन के अपनी मेहनत से बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया.

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

Katrina vs Kareena: पढ़ाई-लिखाई में ‘विदेशी’ कैटरीना पर भारी हैं ‘देसी’ करीना?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *