Ropeway News: प्रयागराज की सड़कों पर नहीं लगेगा जाम, गडकरी का धांसू प्लान

Last Updated:
Ropeway News-प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें शहर के जाम में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सुविधाजनक ढंग से रोपवे में सवार होकर संगम किनारे पहुंच सकेंगे और स्नान क…और पढ़ें
केवल सात मिनट में पहुंच सकेंगे संगम.
हाइलाइट्स
- 15 अगस्त के आसपास शुरू होगा रोपवे का निर्माण
- दो साल में काम पूरा होगा
- शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प, संगम तक चलेगा
देशभर के तमाम शहरों में अरबन रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. यह काम नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट (एनएचएलएमएल) कर रही है. पहला अरबन रोपवे वाराणसी में तैयार हो चुका है. इसके अलावा 6 स्थानों पर निर्माण का काम जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है. रोपवे निर्माण का अगला काम प्रयागराज में 15 अगस्त के आसपास शुरू होने जा रहा है.
प्रयागराज में रोपवे शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प, संगम तक चलेगा. इसमें केवल दो स्टेशन शंकर विमान मंडपम और त्रिवेणी पुष्प ही होंगे. इस तरह 2.2 किमी. लंबे रोपवे में बीच में कोई स्टेशन नहीं होगा. कुल तीन टावर होंगे. अभी लोगों को इस दूरी को तय करने में करीब 30 मिनट का समय लग जाता है, लेकिन रोपवे शुरू होने के बाद केवल 7 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. रोपवे की क्षमता रोजाना 8 हजार श्रद्धालु की है. आंकड़ों के अनुसार 5 करोड़ श्रद्धालु हर वर्ष संगम आते हैं. इनमें काफी संख्या में लोगों को आने जाने में राहत मिल जाएगी.
जिन शहरों में रोपवे निर्माण का काम शुरू हो चुका है, उनमें उज्जैन महाकाल, हरियाणा में ढोसी हिल, हिमाचल प्रदेश में बिजली महादेव और शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर शामिल है. वाराणसी रोपवे तैयार हो चुका है. जल्द ही यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.