बलिया में समोसा खाना है तो बस यहां पर आना है…भीड़ ऐसी जैसे चल रहा भंडारा, 25 सालों से स्वाद कायम

Last Updated:
Ballia famous samosa: दुकानदार मनीष कुमार ने कहा कि यह दुकान करीब 25 साल से अधिक पुरानी है. यहां पर कई व्यंजन मीठा और चटपटा मिलते हैं. समोसा तो छोड़िए साहब इसकी मीठी और तीखी पारंपरिक चटनी का भी कोई जवाब नहीं है…और पढ़ें
दुकानदार मनीष कुमार ने कहा कि यह दुकान करीब 25 साल से अधिक पुरानी है. यहां पर कई व्यंजन मीठा और चटपटा मिलते हैं. समोसा तो छोड़िए साहब इसकी मीठी और तीखी पारंपरिक चटनी का भी कोई जवाब नहीं है. यह अपने अलग स्वाद के कारण ही जिले भर में चर्चित है. बड़े दूर-दूर से लोग इसके स्वाद का आनंद लेने आते हैं. इसको खाने के बाद हर कोई एक बार तारीफ जरूर करता है.
मौसम के हिसाब से यहां चटनी बनाई जाती है. जिससे चटनी में एक अलग ही खुशबू और स्वाद आ जाता है. एक समोसे की कीमत ₹8 है. अगर आप भी इसका स्वाद लेना चाहते हैं, तो बलिया रेलवे स्टेशन से जिला अस्पताल के रास्ते पर दाहिनी ओर विजय कैफे मिष्ठान भंडार की दुकान स्थित हैं. जहां इसके अलावा अन्य तमाम व्यंजन भी आपको खाने के लिए मिल जाएंगे.