UP News Live: मैं करूंगी, नहीं मैं करूंगी… बस में ही मोबाइल चार्जिंग को लेकर भिड़ गईं 2 युवतियां, जमकर चले लात-घूसे

Last Updated:
UP Live News : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज 18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी घटना का फटाफट कवरेज.
कानपुर में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्राइवेट बस में मोबाइल चार्ज करने को लेकर ड्राइवर की पत्नी और एक युवती में मारपीट हो गई. दोनों में जमकर लात-घूसे चले. बस ड्राइवर की पत्नी ने युवती के बाल पकड़कर सीट से नीचे गिराने की कोशिश की, लेकिन, युवती ने लात मारकर उसे दूर कर दिया. युवती का भाई जब उसे बचाने पहुंचा, तो ड्राइवर के साथियों ने उसकी पिटाई कर दी. युवती ने बस रोकने को कहा तो ड्राइवर ने बस और तेज दौड़ा दी. पनकी अर्मापुर नहर के पास ट्रैफिक दरोगा को देख युवती ने शोर मचाया. इसके बाद दरोगा ने 1 किमी पीछा कर बस रुकवाई. फिर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पनकी थाने पहुंची. यहां बस ड्राइवर की पत्नी और युवती के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
