संपूर्ण हनुमान चालीसा: जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते… इस जप से जीवन होगा धन्य

0
संपूर्ण हनुमान चालीसा: जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते… इस जप से जीवन होगा धन्य


Last Updated:

Hanuman Chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चमत्कारी चौपाई हैं, जिनका अगर आप रोजाना जाप कर लेंगे तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा. आइए जानते हैं इनका महत्व.

अयोध्या: कलियुग में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो जागृत रूप में विराजमान हैं. कहा जाता है कलियुग के राजा हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए भक्त अनेक प्रकार के उपाय भी करते हैं. वैसे तो सप्ताह का मंगलवार और शनिवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित होता है. मगर, अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, उनका आशीर्वाद चाहते हैं तो फिर आपको प्रतिदिन हनुमान चालीसा की चौपाई का जाप करना चाहिए. कहा जाता है हनुमान चालीसा की चौपाई के जाप करने से हनुमान जी के साथ प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति हमेशा सकारात्मक परिणाम देखता है. हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी ही चौपाई के बारे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताएंगे , जिसका जाप करने से जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं तो चलिए जानते हैं .

दरअसल, संतों का ऐसा कहना है कि अगर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो व्यक्ति को हनुमान चालीसा के प्रत्येक चौपाई का अर्थ भी पता होना चाहिए तभी उस चौपाई के जाप का पुण्य प्राप्त होगा. हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं ‘जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।’ इस चौपाई के माध्यम से हनुमान जी की महानता और महिमा का वर्णन किया गया है. इस चौपाई में कवि और विद्वान जैसे महान लोग हनुमान जी की वीरता का वर्णन नहीं कर पाते.

इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं. जम कुबेर दिगपाल जहां ते, अर्थात कुबेर महाराज यमराज और सभी चारों दिशाओं के रक्षक कोई भी पवन पुत्र हनुमान का पूरी तरह वर्णन नहीं कर सकता. कबि कोबिद कहि सके कहां ते अर्थात कभी और विद्वान भी जो अपनी बुद्धि और ज्ञान से शब्दों का वर्णन करते हैं वह लोग भी हनुमान जी की शक्ति को नहीं जान पाए. उनका वर्णन नहीं कर पाते.

शशिकांत दास बताते हैं इस चौपाई के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि हनुमान जी की महिमा इतनी महान है कि इन सभी शक्तिशाली और ज्ञानी व्यक्तियों के लिए उसका वर्णन करना संभव नहीं है. अगर व्यक्ति इस चौपाई को प्रतिदिन जप करता है तो उसको पवन पुत्र हनुमान की शक्तिशाली का ज्ञान होता है. साथ ही उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती है और व्यक्ति को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

homeuttar-pradesh

संपूर्ण हनुमान चालीसा: जम कुबेर दिगपाल जहां ते.. इस जप से जीवन होगा धन्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *