संपूर्ण हनुमान चालीसा: जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते… इस जप से जीवन होगा धन्य

Last Updated:
Hanuman Chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चमत्कारी चौपाई हैं, जिनका अगर आप रोजाना जाप कर लेंगे तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा. आइए जानते हैं इनका महत्व.
दरअसल, संतों का ऐसा कहना है कि अगर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो व्यक्ति को हनुमान चालीसा के प्रत्येक चौपाई का अर्थ भी पता होना चाहिए तभी उस चौपाई के जाप का पुण्य प्राप्त होगा. हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं ‘जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।’ इस चौपाई के माध्यम से हनुमान जी की महानता और महिमा का वर्णन किया गया है. इस चौपाई में कवि और विद्वान जैसे महान लोग हनुमान जी की वीरता का वर्णन नहीं कर पाते.
शशिकांत दास बताते हैं इस चौपाई के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि हनुमान जी की महिमा इतनी महान है कि इन सभी शक्तिशाली और ज्ञानी व्यक्तियों के लिए उसका वर्णन करना संभव नहीं है. अगर व्यक्ति इस चौपाई को प्रतिदिन जप करता है तो उसको पवन पुत्र हनुमान की शक्तिशाली का ज्ञान होता है. साथ ही उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती है और व्यक्ति को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.