फसल है कि ATM मशीन! हर तीसरे दिन दे रही बंपर पैसा, मालामाल बना किसान, दीवाली तक होगी ताबड़तोड़ कमाई

Last Updated:
Agriculture News: रामपुर के किसान नन्ने ने 3 बीघा में हाइब्रिड भिंडी की खेती की, जिससे हर तीसरे दिन डेढ़ से दो कुंटल भिंडी मिल रही है. मंडी में भिंडी के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है.
नन्ने का कहना है कि पहले उन्होंने पारंपरिक सब्जियों की खेती की, लेकिन उसमें लागत के मुकाबले मुनाफा कुछ खास नहीं था. इस बार उन्होंने सोच समझकर भिंडी की हाइब्रिड किस्म की बुवाई की. शुरुआत में लागत थोड़ी ज्यादा लगी, लेकिन अब हर तुड़ाई में जो आमदनी हो रही है, वो सब खर्च निकालकर भी अच्छी बचत दे रही है. उनका कहना है कि भिंडी मंडी में करीब 20 से 25 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. भिंडी की फसल इतनी बढ़िया हो रही है कि हर तीसरे दिन खेत से डेढ़ से दो कुंतल भिंडी तोड़नी पड़ रही है. अगर मौसम ठीक रहा तो यह सिलसिला दिवाली तक चलेगा और उन्हें लाखों रुपये की कमाई हो सकती है.
नन्ने बताते हैं कि खेती में मेहनत तो करनी ही पड़ती है, लेकिन अगर समय पर देखभाल और सही बाजार मिले तो कमाई भी बढ़िया होती है. उन्होंने खेत में नियमित पानी जैविक खाद और कीट नियंत्रण का खास ध्यान रखा है. भिंडी की खेती में शुरुआत में सिंचाई और निराई-गुड़ाई पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, लेकिन अब जब फसल तैयार हो गई है, तो हर तीसरे दिन तुड़ाई के साथ अच्छी कमाई मिल रही है.