अमेठी के इस गांव में गंदगी, बीमारियां और जाम नालियां… बुजुर्ग, बच्चे सब परेशान

Last Updated:
Amethi News: अमेठी के गौरीगंज तहसील के गांव ‘पूरे दल का पुरवा’ में जलभराव और बदहाल सड़कों से लोग परेशान हैं. शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही. लोक निर्माण विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है.
हाइलाइट्स
- गांव में जलभराव और बदहाल सड़कों से लोग परेशान हैं.
- शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
- लोक निर्माण विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है.
गांव के हालात… बदबू, गंदगी और बीमारियां
गांव के हर कोने में गंदगी पसरी हुई है, नालियां जाम हैं और सड़कों पर लगातार पानी भरा रहता है. 100 से ज्यादा घरों वाले इस गांव में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई परेशान है. बारिश या धूप, हर मौसम में हालात जस के तस बने हुए हैं. स्कूली बच्चों की किताबें और कपड़े गंदगी में खराब हो जाते हैं, तो वहीं बुजुर्गों को चलने में परेशानी होती है.
इस गांव की सड़क से हर दिन 5-6 आस-पास के गांवों के लोग गुजरते हैं, लेकिन गड्ढों और पानी से भरी सड़क उन्हें भी तकलीफ देती है. कई बार लोग गिर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
ना कोई सुनवाई, ना कोई कार्रवाई
स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. ना प्रधान सुनते हैं, ना बीडीसी, ना विधायक, और ना ही कोई विभागीय अधिकारी. बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि अब तो घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. “पानी हर ओर भरा है, रास्ता ही नहीं बचा…” – यही कहते-कहते कई लोग रो पड़ते हैं.