छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिली, खाते में इतने करोड़ रुपए

0
छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिली, खाते में इतने करोड़ रुपए


Last Updated:

UP Illegal Conversion Case: यूपी में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के 30 बैंक एकाउंट्स में से 18 की डिटेल्स ईडी को मिल गई है. 18 बैंक एकाउंट्स में 68 करोड़ रुपए मिले हैं जो कि विदेश फ…और पढ़ें

छांगुर बाबा के 30 बैंक एकाउंट्स में से 18 का पता चला.

हाइलाइट्स

  • छांगुर बाबा के 30 में से 18 बैंक एकाउंट्स के डिटेल्स ईडी को मिली
  • छांगुर बाबा के 18 बैंक खतों में 68 करोड़ से अधिक रुपए
  • अब ईडी अन्य 12 खातों की डिटेल्स खंगालने में जुटी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है. ईडी को छांगुर बाबा के 30 में से 18 बैंक खातों की जानकारी मिल चुकी है, जिनमें लगभग 68 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में इन खातों में विदेशों से करीब 7 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई है, जिसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा ने विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर समेत अन्य क्षेत्रों में प्रॉपर्टी खरीदने और अवैध धर्मांतरण के लिए किया. ईडी की टीम अब बाबा की संपत्तियों, आयकर रिटर्न, और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. संदेह है कि बाबा ने फर्जी ट्रस्ट और सहयोगियों के नाम पर कई बेशकीमती अचल संपत्तियां अर्जित की हैं.

12 बैंक खातों की जानकारी मिलना बाकी

ईडी को अभी बाकी 12 बैंक खातों की जानकारी मिलना बाकी है, जिनमें और भी बड़े लेन-देन की संभावना जताई जा रही है. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह पैसा हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत में पहुंचा, जिसका उपयोग धर्मांतरण जैसे गैरकानूनी कार्यों के लिए किया गया. इसके अलावा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में सक्रिय हैं और छांगुर बाबा के वित्तीय नेटवर्क को खंगाल रही हैं.

UP ATS ने छांगुर बाबा को किया था अरेस्ट

छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने 5 जुलाई, 2025 को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. वह वर्तमान में एटीएस की रिमांड में है. जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा ने अपने नेटवर्क को संचालित करने के लिए कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया, जैसे ‘प्रोजेक्ट’ का मतलब लड़कियां, ‘मिट्टी पलटना’ का मतलब धर्म परिवर्तन, और ‘काजल लगाना’ का मतलब मनोवैज्ञानिक हेरफेर.

बड़ा एक्शन ले सकती है ईडी

ईडी और अन्य जांच एजेंसियां जल्द ही इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती हैं. बाबा की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, और उसके विदेशी फंडिंग नेटवर्क के स्रोतों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

homeuttar-pradesh

छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिली, खाते में इतने करोड़ रुपए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *